दक्षिण शालमारा (असम), 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या से एक दिन पहले पुलिस ने दक्षिण शालमारा-मनकाचर जिले के कलाबाड़ी में मिट्टी खोदकर भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है।
शालमारा-मानकाचर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रताप दास ने बताया कि एक गोपनीय सूचना के आधार पर, उनके और दक्षिण शालमारा थाने के प्रभारी निरीक्षक जेएस खुबुंग के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने आज (बुधवार) शाम कलाबाड़ी गांव में छापेमारी की और भारी मात्रा में गोला-बारूद किया।
जानकारी के अनुसार, एकांत में गुप्त स्थान पर जमीन में गाड़ कर छुपाए गए पॉलीथीन में लिपटे 7.6 मिमी एसएलआर की 12 राउंड गोलियां, .303 राइफल की तीन राउंड गोलियां, 5.56 मिमी इंसास की तीन राउंड गोलियां और 7.62 मिमी एके-47 राइफल की सात राउंड गोलियां बरामद कीं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने गोला-बारूद को अपने कब्जे में ले लिया है और इसके स्रोत और जमाखोरों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रताप दास ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या से एक दिन पहले भारी मात्रा में गोला-बारूद की बरामदगी को समय पर उठाया गया कदम बताया।
————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस आज, लाल किले से पीएम मोदी का संबोधन
3 हफ्ते तक रोज़ रगड़ता रहा 79 रूपए कीˈ 'फेयर एंड हैंडस' गोरा नहीं हुआ तो 'इमामी' पर ठोक दिया ₹15 लाख का जुर्माना
मामी ने चलाया भांजे के साथ चक्कर, बिस्तर पर इस हालत में पति ने पकड़ा, फिर किया कांड..
भैंस का मीट खाती है यह बॉलीवुड अभिनेत्री पतिˈ भी शराब के साथ गटक जाता है ढेरों रसगुल्ले जानिए कौन है यह अजीबो गरीब कपल
दरगाह के पीर ने बेटा होने का झांसा देकर, महिला के इस अंग में ठोक दी इंच लंबी कील