रांची, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य समीर उरांव ने West Bengal की ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा. उरांव ने कहा कि ममता सरकार में सत्ता संपोषित गुंडागर्दी हावी है. आम जनता के साथ जन प्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं. आम-खास सभी भयभीत और परेशान हैं. बहन-बेटियां असुरक्षित हैं.
उन्होंने Monday को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आज West Bengal के जनजाति क्षेत्र में भारी बारिश के कारण आम जनजीवन तबाह हो चुका है. कुच Bihar, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, सिलिगुड़ी जैसे क्षेत्र के चाय बागान सहित अन्य जगहों में बड़ी तबाही हुई है. ऐसे में एक जन प्रतिनिधि के नाते मालदा के सांसद खगेन मुर्मू जनता के दुखदर्द को बांटने जा रहे थे. ऐसे में नागड़ा काटा के पास सांसद के ऊपर टीएमसी के गुंडों द्वारा कातिलाना हमला किया गया. वे ईश्वर की कृपा से जान बचा पाए.
उन्होंने कहा कि पूरे बंगाल में जंगलराज व्याप्त है. Chief Minister ममता बनर्जी सत्ता मद में गुंडों को पोश रही हैं. उरांव ने सांसद के ऊपर हुए हमले की उच्च स्तरीय जांच कराकर अपराधियों को कठोर दंड देने की मांग की.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
दिमाग की नस फटने से 1 दिन` पहले शरीर देता है ये संकेत, इग्नोर करने पर आता है अटैक
डायबिटीज और लिवर स्वास्थ्य: सुरक्षित रखने के उपाय
अलवर में धर्म परिवर्तन कराने वाला गिरोह पकड़ा गया, 5 आरोपी गिरफ्तार
पेमेंट गेटवे फोनपे और मास्टरकार्ड इकोसिस्टम-वाइड डिवाइस टोकनाइजेशन करेंगे लॉन्च
पीएम मोदी के सत्ता में 24 साल पूरे होने पर रवि शंकर प्रसाद ने दी बधाई, कहा-यह समर्पण और राष्ट्रभक्ति की यात्रा