जबलपुर, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के महाकौशल और विंध्य क्षेत्र के निवासियों के लिए महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ के बीच सीधी रेल कनेक्टिविटी के लिए आज जबलपुर से रायपुर के बीच इंटरसिटी ट्रेन एवं रीवा से पुणे के बीच सुपरफास्ट ट्रेन को केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, गुजरात मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटैल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव की वर्चुअल उपस्थिति में भावनगर से तीन नवीन रेल सेवाओं का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर जबलपुर रेलवे स्टेशन में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया और अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों से रवाना किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में ट्रेनों के शुभारंभ की इस दोहरी सौगात से न केवल जबलपुर की कनेक्टिविटी बढ़ेगी, बल्कि पूरे महाकौशल क्षेत्र में रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, तीर्थयात्रा और व्यापार, हर क्षेत्र को नई गति और नई दिशा मिलेगी।
कार्यक्रम में महापौर जगत बहादुर सिंह, राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक, जबलपुर सांसद आशीष दुबे, विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, अभिलाष पांडे, प.म.रे. की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय,जबलपुर रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा सहित अन्य गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
Grahan Yog 2025: ग्रहण योग 3 राशियों को करेगा मालामाल; जानें कहीं आपकी राशि तो नहीं
ABY: आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में भी बन जाएगा आपका आयुष्मान कार्ड, जान ले लगेंगे कौन से डॉक्यूमेंट
Surya Gochar: अगस्त महीने में सूर्य 3 बार बदलेगा अपनी चाल; इन 4 राशियों के जीवन में होंगे सकारात्मक बदलाव
UTET 2025 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि कल, जानें प्रक्रिया और शुल्क
नहर में गिरी बोलेरो, नहीं खुल पाया गेट, जान बचाने के लिए चीखते रहे लोग...यूपी में 11 लोगों की दर्दनाक मौत