लखनऊ, 08 मई . उत्तर प्रदेश में गुरुवार की सुबह की शुरुआत तेज हवाओं और हल्की बूंदाबांदी से हुई. लखनऊ के आसपास सुबह 4 बजे से 6 बजे तक बूंदाबांदी होती रही. नेपाल से जुड़े जिलों में बादल गरजे लेकिन खुल कर नहीं बरसे, वहां छीटें पड़कर रह गए. फिर भी नेपाल के समीप जिलों में सुबह के वक्त नमीयुक्त तेज हवाएं चली.
मई महीने में तेज धूप और गर्म हवाओं से लोगों को राहत मिली है. वहीं मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में कुछ जिलों में बारिश की संभावना है. इसमें वाराणसी, प्रयागराज सहित प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश की पूरी संभावना है. इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर पड़ने पर मौसम शुष्क रहने वाला है.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
कौन हैं 'केसी मीन्स' जिन्हें ट्रंप ने सर्जन जनरल के तौर पर नॉमिनेट करने का लिया फैसला
कांग्रेस को एक बीमारी, हर चीज में दिखता है वोटबैंक: भाजपा नेता दिनेश प्रताप
भारत ने बहावलपुर को निशाना क्यों बनाया?
World Record 277 Runs Innings: वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत के नारायण जगदीशन ने ठोके 277 रन,
लड़कियां उन्हीं लड़कों की ओर क्यों होती हैं आकर्षित जो उन्हें नहीं देते भाव ? वीडियो में जानिए चौकाने वाली वजहें