Next Story
Newszop

उप्र : तेज हवाओं और हल्की बूंदाबांदी से हुई सुबह की शुरुआत

Send Push

लखनऊ, 08 मई . उत्तर प्रदेश में गुरुवार की सुबह की शुरुआत तेज हवाओं और हल्की बूंदाबांदी से हुई. लखनऊ के आसपास सुबह 4 बजे से 6 बजे तक बूंदाबांदी होती रही. नेपाल से जुड़े जिलों में बादल गरजे लेकिन खुल कर नहीं बरसे, वहां छीटें पड़कर रह गए. फिर भी नेपाल के समीप जिलों में सुबह के वक्त नमीयुक्त तेज हवाएं चली.

मई महीने में तेज धूप और गर्म हवाओं से लोगों को राहत मिली है. वहीं मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में कुछ जिलों में बारिश की संभावना है. इसमें वाराणसी, प्रयागराज सहित प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश की पूरी संभावना है. इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर पड़ने पर मौसम शुष्क रहने वाला है.

—————

/ श.चन्द्र

Loving Newspoint? Download the app now