रांची, 24 मई . श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में शनिवार को 157 वें श्याम भंडारा का आयोजन किया गया.
श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, प्रवीण मेवाड़ा, पुनम मेवाड़ा और अन्य़ सदस्यों ने संयुक्त रूप से श्री श्याम भोग का भजन गायन किया. उपस्थित भक्तों ने आओ आओ भोग लगाओ नामक भजन गाकर ठाकुर जी से भोग स्वीकार करने का अनुरोध किया. खाटूनरेश बजरंगबली शिव परिवार, लड्डू गोपाल जी, शालिग्राम जी, गरुड़ जी और गुरुजनों का भोग लगाकर महाप्रसाद को भंडारे में मिश्रित किया गया.
आचार्यों को खिलाया भोग का प्रसाद
मौके पर मेवाड़ा परिवार ने सबसे पहले मंदिर के आचार्यों को भोग का प्रसाद खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर खाटूनरेश की जय जयकारों से पूरा हरमू रोड गूंज रहा था.
वेजिटेबल बिरयानी आलू चनादाल लौकीमिक्स सब्ज़ी केसरिया जलेबी गुलाब शरबत एवं खीर चूरमा का प्रसाद वितरण किया गया.
भोग लगने के बाद हर भंडारे में मंडल के वरिष्ठ सदस्य रतन शर्मा रांची गौशाला में जाकर गौमाता को भोजन कराते हैं.
इस अवसर पर कई भक्तों ने प्रसाद प्राप्त किया.
मौके पर अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, मंडल के वरिष्ठ सदस्य और पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, प्रवीण मेवाड़ा, पुनम मेवाड़ा, मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू, मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, कोषाध्यक्ष पंकज गाड़ोदिया, स्नेह पोद्दार सहित कई भक्तों उपस्थित थे.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
रूस का यूक्रेन की राजधानी कीव पर हवाई हमला,दो की मौत, 22 घायल
मदन दिलावर की छात्रों से रोज 10 पौधे लगाने की अपील पर उठे सवाल, शिक्षकों ने कहा - 'फिर पढ़ाई कब होगी?'
चार साल बाद: एक भावनात्मक यात्रा की कहानी
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कनाडा पर 35% टैरिफ लगाने का किया ऐलान, कहा- जवाबी कार्रवाई की तो और लगाएंगे शुल्क
RGHS Big Update: 15 जुलाई से राजस्थान में बंद हो सकता है कैशलेस इलाज, निजी अस्पतालों को दिया गया अल्टीमेटम