पौड़ी गढ़वाल, 11 मई . खराब मौसम के चलते खंडाह के पास 33 केवी पौड़ी-श्रीनगर विद्युत लाइन में तकनीकी दिक्कत आने के चलते मंडल मुख्यालय में बीते शनिवार की शाम से विद्युत आपूर्ति बाधित रही. रविवार की सुबह करीब 10 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी.
बीते शनिवार को खराब मौसम व बारिश के चलते करीब शाम 4 बजे 33 केवी पौड़ी-श्रीनगर विद्युत लाइन में खंडाह के पास तकनीकी दिक्कत आ गई. बिजली विभाग के कर्मचारी देर रात करीब 2 बजे तक लाइन को ठीक करने में लगे रहे लेकिन जंगल और कठिन पहाड़ी रास्ता होने के चलते लाइन रात्रि में चालू नहीं हो सकी. रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे फिर से विद्युत विभाग के कर्मचारी लाइन में जुट गए. करीब 10 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी.
विद्युत विभाग के पौड़ी के जेई गौतम सालियान ने बताया कि खराब मौसम के चलते खंडाह के पास 33 केवी पौड़ी-श्रीनगर विद्युत लाइन में तकनीकी दिक्कत आ गई थी. बिजली विभाग के कर्मचारी देर रात करीब 2 बजे तक लाइन को ठीक करने में लगे रहे लेकिन जंगल और कठिन पहाड़ी रास्ता होने के चलते लाइन रात्रि में चालू नहीं हो सकी. रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे फिर से विद्युत विभाग के कर्मचारी लाइन ठीक करने में जुट गए. लाइन ठीक करने बाद करीब 10 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है.
/ कर्ण सिंह
You may also like
कियारा आडवाणी ने MET गाला 2025 में अपने बेबी बंप के साथ मचाई धूम
Maihar: जल्दी अमीर बनने के लिए ATM लूट का प्लान, कटर-हथौड़ा लेकर बूथ तक पहुंचे लेकिन हो गया 'खेल', 2 पकड़ाए
अब ये गाड़ी न रुक रई…नीरज आर्या के एलबम ने यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर बटोरे लाखों दिल
नवजात शिशुओं को बागपत जिला अस्पताल में मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
भाजपा जिला अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से तिरंगा यात्रा को सफल बनाने का किया आव्हान