भागलपुर, 27 मई . बिहार सरकार की पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद रेणु कुशवाहा ने मंगलवार को भागलपुर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान राज्य सरकार की शराबबंदी नीति और पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शराबबंदी पूरी तरह से असफल रही है. राज्य भर में शराब माफिया बेलगाम हैं.
रेणु कुशवाहा ने भागलपुर जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र की एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि सिकंदरपुर निवासी राजकुमार रंजन किसी मामले में आरोपी है. पुलिस उसे पकड़ने उसके घर गई थी. इस दौरान उसके घर से कुछ शराब की बोतल बरामद हुई. लेकिन राजकुमार रंजन घर से फरार मिला, तो पुलिस ने उसकी पत्नी नंदिनी सत्यपति और महज चार साल के बेटे हर्ष को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को पहले हाजत में रखा गया और बाद में जेल भेज दिया गया.
उन्होंने कहा कि एक महिला को बिना किसी ठोस कारण के जेल भेजना न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि महिला सम्मान के भी विपरीत है. उस महिला की जब गिरफ्तारी हुई तब कोई महिला पुलिस उस समय मौजूद नहीं थी. उन्होंने पुलिस की इस कार्रवाई को शर्मनाक बताया और कहा कि अगर कोई सरकारी मुलाजिम कानून का उल्लंघन करता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
रेणु कुशवाहा ने यह भी कहा कि शराबबंदी की आड़ में बिहार की पुलिस आम नागरिकों, विशेषकर महिलाओं, के साथ अन्याय कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब मिल रही है तो इसके लिए पुलिस ही जिम्मेदार है. ऐसे पुलिसकर्मियों को जेल भेजना चाहिए. उन्होंने मामले को लेकर डीआईजी और डीजीपी से बात करने की बात कही और कहा कि वह इसे लेकर हाईकोर्ट भी जाएंगी.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
job news 2025: मेडिकल कंसल्टेंट के पदों पर निकली हैं आरबीआई में भर्ती, कर दें आप भी आवेदन
Entertainment News- शाहरूख खान कि किंग में दिखेंगे आपको ये सितारें, जानिए पूरी डिटेल्स
मीठी नदी सफाई घोटाला मामला, अभिनेता डिनो मोरिया ईओडब्ल्यू अधिकारियों के सामने हुए पेश
आईपीएल 2025 समापन समारोह सशस्त्र बलों को समर्पित किए जाने का गौतम गंभीर ने किया समर्थन
Health Tips- कद्दू का सेवन आपके स्वास्थ्य पहुंचाता हैं कई लाभ, जानिए इनके बारे में