फरीदाबाद, 3 जून . गाड़ी के चालन के नाम पर लिंक भेज ठगी करने के मामले में साइबर थाना सैंट्रल पुलिस ने दो आरोपितों को मंगलवार गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार साइबर थाना सैंट्रल में न्यू अहिरवाड़ा, ओल्ड़ फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसके पास व्हाट्सएप पर पिछले दिनों एक मैसेज आया जिसमें एक लिंक और उसकी गाड़ी के डिटेल और गाड़ी के चालन बारे जानकारी थी. व्यस्त होने के कारण मैसेज पर ध्यान ना देते हुए उसने लिंक पर क्लिक कर दिया परंतु उसमें कोई जानकारी नही दिखा रहा था तो उसने फोन साईड में रख दिया. जिसके कुछ देर बाद उसके फोन पर ओ.टी.पी आये और उसके क्रेडिट कार्ड से कुल 55 हजार 85 रुपये कटने का मैसेज आया. जिसकी शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी अंश गुप्ता निवासी मुबारक महल कॉलोनी, जिला सगंरूर पजांब, व हर्ष गर्ग निवासी गुरू नानक कॉलोनी, जिला सगंरूर पजांब को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सामने आया कि हर्ष के पास कोई काम नहीं था, वह लालच में ठगों से साथ टेलीग्राम पर जुड़ा हुआ था. ठगों ने उसे किसी एलआईसी की पेमेंट कराने पर 20 प्रतिशत कमीशन देने के लिये कहा हुआ था. जिस बारे उसने अपने दोस्त अंश को बताया था. अंश की इलेक्ट्रॉनिक का सामान बेचने की दुकान है और वह अपनी दुकान पर बिलों का भी भुगतान करवाता है. बीस प्रतिशत कमीशन के लालच में अंश व हर्ष ने एक व्यक्ति की एलआईसी की पेमेंट करवाई. जिन्होंने उसे व्यक्ति से पूरी पेमेंट लेकर अपने कमीशन के पैसे रखकर बाकि पेमेंट टेलीग्राम के माध्यम से ठगों के पास भेज दी. पेमेंट कंफर्मेशन के लिए अंश ने अपनी ई मेल दी. ठगो ने इस एलआईसी की पेमेंट का भुगतान शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड से की गई ठगी के पैसों से कर दिया.
/ -मनोज तोमर
You may also like
छद्म धर्म-निरपेक्षताः राष्ट्रभाव का अपमान
भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष चुनौतियों की भरमार, बंगाल में कैसे लगायेंगे पार्टी की नैया पार?
आखिर क्यों भगवान शिव से पहले होती है काल भैरव की पूजा, जानें पौराणिक कथा
कपिल शर्मा और उनकी पत्नी ने कनाडा में खोला आलीशान रेस्टोरेंट, अंदर की खूबसूरती छोड़िए, मेन्यू देख उड़े सबके होश
फ्रिज या ड्रम में नहीं... प्रेमी संग रची साजिश,आपसी झगड़े के बाद पत्नी ने सिर पर मारी कांच की बोतल और खेल खत्म