लोहरदगा, 25 जून (Udaipur Kiran) । पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पैसे लेने आए दोनों उग्रवादियों को कुड़ू थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
लोहरदगा एसपी सादिक अनवर रिजवी ने बुधवार को कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया की कुड़ू थाना क्षेत्र अंतर्गत लवागाई में पुलिया निर्माण कार्य करने वाले संवेदक से प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई की ओर से लगातार लेवी की मांग की जा रही थी और लेवी नहीं देने पर जान से मारने और आगजनी करने की धमकी दी जा रही थी।
वहीं बीते दिन पूल निर्माण कार्य में लगे वाहनों को जलाने का प्रयास किया गया और पीएलएफआई नक्सली संगठन के नाम पर पोस्टरबाजी की गई। लोहरदगा पुलिस ने जाल बिछाकर नक्सलियों को लेवी के पैसे देने के लिए बुलाया और रंगेहाथ 30 हजार रुपए के साथ दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान खूंटी जिला के घाघरा गांव के रहने वाले निखिल मुंडा उर्फ पिंटू और सुनील संगा के रूप में हुई है। लोहरदगा पुलिस प्रतिबंधित नक्सली संगठन के पीएलएफआई के मास्टरमाइंड और गिरोह के और भी नक्सलियों के धड़ पकड़ में जुटी हुई है। पुरे मामले की पडताल की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
You may also like
उत्तर प्रदेश : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का किया शुभारंभ
अदाणी एंटरप्राइजेज का 1,000 करोड़ रुपए का एनसीडी इश्यू खुलते ही 3 घंटों में पूरा सब्सक्राइब हुआ
लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन घोषित, जोफ्रा आर्चर की वापसी
रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, ट्रंप ने पुतिन की आलोचना की
दिव्यांग बच्चे कभी अपने आप को नहीं समझें असहाय : राजेश