वाराणसी, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के मेदानीपुर निवासी आभूषण कारीगर सुमंत सामंत उर्फ बिट्टू (35) के वाराणसी के कोतवाली क्षेत्र में मौत मामले में शुक्रवार को पुलिस टीम ने सूदखोर संतोष सेठ सहित परिवारजन के कुल चार लोगों को सूद के रुपए के लिए प्रताड़ना देने, मारपीट, लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोतवाली पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस जांच में सामने आया कि सूद पर धन लेने के बाद सुमंत ने रुपए चुकाए, लेकिन सूदखोर परिवार उससे और भी रुपए की मांग करता रहा। सोराकुआं इलाके में किराए के मकान में रहने वाले सुमंत के साथ संतोष सेठ और उसके परिवार के लोगों ने मारपीट की थी। जिसके बाद उसकी संदिग्ध परिस्थितियाें में मौत हो गई थी। सुमंत की मां की तहरीर पर मुकदमा लिखकर जांच पड़ताल की गई। चारों की गिरफ्तारी के बाद उनके पास से 813.09 ग्राम सोना और 1270 ग्राम चांदी बरामद हुई है। साथ ही एक लाख 25 हजार सात सौ रुपये नकद, 4.5 किलो सिक्के, 2 तांबे के तार, एक पीली कलाई घड़ी, सात डायरी, शंख पोला बरामद की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
Indian breakfast for kids : सुबह की सही शुरुआत: बच्चों की ग्रोथ के लिए टॉप 5 ब्रेकफास्ट
ZIM vs NZ: न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा, तीन बल्लेबाजों ने मिलकर किया ये कारनामा
रात को सोने से पहले भूलकर भीˈ न पिएं पानी अगर आप भी हैं इन 5 में से किसी एक बीमारी से पीड़ित वरना हो सकता है गंभीर नुकसान
Operation Akhal : आज रक्षाबंधन के दिन देश ने खोए 2 वीर सपूत और 10 जवान घायल, एक आतंकी को किया ढेर
job news 2025: बीएसएफ में निकली हैं कांस्टेबल के पदों के लिए भर्ती, कर दें आप भी आवेदन