जबलपुर, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में बरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत नागपुर-मंडला नेशनल हाईवे पर गुरुवार शाम को एक तेज रफ्तार ट्रक और मिनी ट्रक के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मिनी ट्रक में बैठे तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को ट्रक से निकाल जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक क्रमांक एमपी 15 एचए 5990 मंडला से नागपुर की ओर जा रहा था। गुरुवार शाम को जैसे ही ट्रक गौर चौकी के पास पहुंचा, सामने से आ रहे मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 19 जीए 5933 से उसकी टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों ट्रकों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मिनी ट्रक से टकराने के बाद ट्रक डिवाइडर में जाकर फंस गया। हादसे की सूचना मिलते ही बरेला थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा और गौर चौकी पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। ट्रक में फंसे शवों को गैस कटर के जरिए गाड़ी काटकर निकाला गया।
बरेला थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन घायल हुए हैं। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर के बाद ट्रक मिनी ट्रक को धक्का देकर खुद डिवाइडर से टकरा गया। इससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
गैंगस्टर मंजीत महल के भतीजे की हत्या में सामिल दो आरोपी गिरफ्तार, देर रात दिल्ली पुलिस का एक्शन
13 साल की शादी, फिर भी प्रेमी से छुपकर मिलती रही पत्नी; जब पति बना बाधा, तो रच डाली खौफनाक हत्या की साजिश
यूपी में अवैध शराब के धंधे में लिप्त अपराधियों की अब खैर नहीं, आबकारी विभाग ने शिकंजा ही कस दिया
पुरानी गाड़ियों पर फ्यूल बैन पर जनता की राय,कुछ ने राहत, तो कुछ ने बैन को माना दिक्कत
IND vs ENG: शुभमन गिल ने एक ही पारी से ध्वस्त कर डाले ये पांच कीर्तिमान, तोड़ डाले गावस्कर, सचिन और विराट के ये रिकॉर्ड