सागर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सागर कमिश्नर अनिल सुचारी ने शनिवार को अजयगढ़ तहसील कार्यालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजस्व मामलों से संबंधित लंबित प्रकरणों की जानकारी लेकर समय-सीमा में निराकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर कमिश्नर सुचारी ने सायबर तहसील के बेहतर क्रियान्वयन तथा अधिकारी-कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कर शासन के निर्देशों के तहत कार्रवाई के निर्देश भी दिए। साथ ही राजस्व रिकार्ड के ऑनलाइन संधारण तथा आपदा राहत राशि प्रकरणों की समीक्षा कर प्रभावितजनों को समय पर राहत राशि का वितरण सुनिश्चित करने के लिए कहा।
कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान राजस्व के दर्ज मामलों के निराकरण के संबंध में कार्यप्रणाली के बारे में भी पूछा और विभिन्न राजस्व अभिलेखों के संधारण का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा और आगजनी इत्यादि तथा आरबीसी 6-4 के प्रकरणों पर भी समय सीमा में समुचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। राजस्व अधिकारी नियमित रूप से स्वयं कार्यों के प्रगति की समीक्षा करें और अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण कर प्रगति का जायजा भी लें।
कमिश्नर ने तहसील परिसर स्थित उत्सव वाटिका में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आंवले का पौधा भी रोपा। इसके अलावा अजयगढ़ स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का निरीक्षण भी किया। यहां छात्राओं से संवाद कर छात्रावास की सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही छात्रावास वार्डन को उचित व्यवस्थाओं के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। ग्राम पंचायत आरामगंज में नवनिर्मित अटल सुशासन भवन भी देखा और विश्रामगंज के विस्थापित परिवार एवं अन्य ग्रामीणजनों से चर्चा की। कमिश्नर ने समस्याएं सुनकर निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर कलेक्टर सुरेश कुमार, एसडीएम आलोक मार्को, तहसीलदार सुरेन्द्र अहिरवार एवं जनपद पंचायत सीईओ सतीश नागवंशी भी उपस्थित रहे।
कलेक्ट्रेट में की समीक्षा
कमिश्नर ने कलेक्ट्रेट में राजस्व विभाग की विभिन्न शाखाओं में लंबित मामलों के निराकरण की समीक्षा भी की। कलेक्टर कक्ष में भू-अर्जन, नकल शाखा, नजूल इत्यादि शाखाओं के प्रकरणों के निराकरण की जानकारी लेकर व्यवस्थित रूप से दस्तावेज संधारण के निर्देश दिए। इस दौरान संभागायुक्त ने केन-बेतवा लिंक परियोजना एवं निर्माणाधीन रेल्वे परियोजना के कार्यों सहित जिले के वृहद स्तरीय निर्माण कार्यों से संबंधित मामलों में भी त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए और निर्बाध रूप से निर्माण कार्य संचालन के दृष्टिगत समय पूर्व सभी वांछित तैयारी पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल के ऐतिहासिक योगदान को समर्पित शताब्दी समारोह का होगा आयोजन
एक शेयर वाले निवेशक का गुस्सा AGM में फूटा, कहा आपके अंतिम संस्कार में 10 लोग भी नहीं चलेंगे
बिहार एसआईआर: अमित मालवीय ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर फैली भ्रांतियों को किया खारिज
शख्सियत बेमिसाल: अरुण जेटली ने तर्कों से विपक्ष को दी मात, आर्थिक सुधार का रचा इतिहास
इस सप्ताह आपकी राशि का हाल: 24-30 अगस्त राशिफल में सबकुछ!