– मप्र के 23.81 लाख से अधिक किसानों को 1802 करोड़ रुपये की राहत राशि वितरित. गत वर्ष की तुलना में तीन गुना
भोपाल, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को कहा कि इस साल अतिवृष्टि और बाढ़ के कारण किसानों की फसल को नुकसान हुआ. पीला मोजैक और कीट प्रकोप ने भी किसानों को परेशानी में डाला. इसी तरह बारिश के कारण जनहानि, पशुहानि और मकान क्षति से भी किसानों को पीड़ा हुई. ऐसे कठिन हालातों में सरकार ने किसानों को संबल देने में कोई कमी नहीं रखी.
Chief Minister डॉ. यादव ने बताया कि अतिवृष्टि, बाढ़, कीट प्रकोप से फसल/ मकान क्षति की परेशानियों से जूझ रहे प्रदेश के 23 लाख 81 हजार से अधिक प्रभावित किसानों को अब तक लगभग 1802 करोड़ रुपये की राहत राशि वितरित की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि आरबीसी 6(4) के तहत दी गई इस राहत राशि से किसानों को फिर से खड़ा होने में बेहद मदद मिली है. उन्होंने बताया कि यह राशि गत वित्त वर्ष 2024-25 में बांटी गई 660.57 करोड़ रुपये राहत राशि से करीब तीन गुना अधिक है.
Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि अन्नदाता किसानों के लिए सरकार के खजाने में धन की कोई कमी नहीं है. प्रदेश के हर जरूरतमंद किसान को तत्परतापूर्वक सरकार का साथ, सहयोग और संबल दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में 1590.74 करोड़ रुपए, वित्त वर्ष 2022-23 में 726.15 करोड़ रुपए और वित्त वर्ष 2023-24 में 758.62 करोड़ रुपए राहत राशि सरकार द्वारा वितरित की गई थी.
Chief Minister डॉ. यादव ने बताया कि अतिवृष्टि /बाढ़ एवं पीला मोजैक/कीट व्याधि से फसल हानि के लिए 23 लाख 81 हजार 104 प्रभावित किसानों को 1623.51 करोड़ रुपए राहत राशि दी गई है. प्राकृतिक आपदा से हुई विभिन्न प्रकार की क्षतियों की पूर्ति के लिए राहत के रूप में 178.45 करोड़ रुपए वितरित किए गए हैं. इस प्रकार प्रदेश में अतिवृष्टि/बाढ़, पीला मोजैक/ कीट व्याधि से फसल हानि और विभिन्न प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को लगभग 1802 करोड़ रुपए की राहत राशि सरकार द्वारा वितरित की जा चुकी है.
Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि अतिवृष्टि हो या बाढ़, कीट व्याधि हो या कोई और प्राकृतिक आपदा, किसान हर मौसम में फसल नुकसानी का जोखिम उठाते हैं. फसल नुकसानी हुई, तो घर की साल भर की अर्थव्यवस्था बिगड़ जाती है. हमारी सरकार किसानों को ऐसे हालात में कभी अकेला नहीं रहने देगी. उन्होंने कहा कि किसानों की हर कठिनाई में सरकार उनके साथ है. हमारी सरकार किसानों की सरकार है. किसानों का दु:ख पूरे प्रदेश का दु:ख है और किसानों के सुख से ही प्रदेश का सुख है. किसानों को हर जरूरी मदद और राहत राशि देने में हम कभी कोई कमी नहीं करेंगे.
Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए सभी कदम उठाए हैं. हमारी सरकार ने किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी, बिजली, शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण, फसलों पर समर्थन मूल्य और फसल बीमा की राशि का समय पर अंतरण किया है. इससे प्रदेश के किसान भाइयों के मन में एक नया विश्वास, एक नई उम्मीद जागी है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
ये आसन बना सकते हैं गर्भावस्था के नौ महीनों को आरामदायक पर संभलकर
यमुनोत्री धाम के कपाट हुए बंद, यमुना डोली का खरशाली के लिए प्रस्थान
पुलिस प्रशासन ने की छठ घाटों की साफ -सफाई
MY समीकरण की पटरी पर चली गहलोत की गाड़ी, लेकिन साथ ही चल दिया कांग्रेस के फायदे वाला दांव भी
एसबीआई को ग्लोबल अवॉर्ड मिलने पर बोले पीयूष गोयल, बैंक देश की ग्रोथ स्टोरी में निभा रहा अहम भूमिका