जयपुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । जयपुर। नगर निगम हेरिटेज आयुक्त डॉ निधि पटेल ने मंगलवार को निगम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सीएम के ग्रेटर निगम दौरे का असर नजर आया। बैठक में निगम आयुक्त ने ऑनलाइन पोर्टल राजकाज पर पेंडिंग शिकायतों को लेकर प्रत्येक निगम अधिकारी से वन टू वन संवाद किया।
उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि ऑनलाइन पेंडेंसी को बढ़ाया नहीं जाएं, अपितु नियत समय में ही समस्याओं का ठोस निस्तारण कर राहत प्रदान की जाएं। बैठक में निगम आयुक्त ने कहा कि संपर्क पोर्टल या अन्य ऑनलाइन पोर्टल पर अधिकांश समस्याएं सीवर, सफाई व्यवस्था को लेकर ही आ रही है। ऐसे में हेरिटेज निगम के सभी जोन उपायुक्त अपने अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक करें और इन समस्याओं का निस्तारण भी कराएं। जिससे कि आमजन को परेशान नहीं होना पड़े। उन्होंने ये भी निर्देश दिए कि जिन जगहों पर सीवर या सफाई संबंधी समस्या ज्यादा आती हो, वहां पर निगम अधिकारी खुद मौके पर जाएं और आमजन से संवाद कर समस्या का निदान कराएं। सड़क, सीवर और अन्य निर्माण कार्य का करें ऑडिट वहीं परकोटे में हो रहे नए निर्माण कार्यों को लेकर निगम आयुक्त ने सभी अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे अपने अपने जोन में सड़क, सीवर और स्ट्रीट लाइट जैसी समस्याओं के निस्तारण के लिए ठोस प्लान बनाएं और इन कार्यों की ऑडिट भी कराएं। जिससे निर्माण कार्य समय पर कम बजट में गुणवत्ता पूर्ण पूरा हों सकें। इस दौरान समीक्षा बैठक में सभी जोन उपायुक्त, शाखा प्रभारी और इंजीनियरिंग विंग के अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
You may also like
ठाणे में स्कूल वेन से जानलेवा सफर 18 विद्यार्थी ठूसे गए,47 वाहनों पर कारवाई
Rashifal 24 July 2025: इन राशियों के जातकों के लिए मिला जुला रहेगा दिन, अचानक हो सकता हैं धनलाभ, बन रहा हैं यात्रा का योग, जाने आपका राशिफल
इन 59 देशों बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं भारतीय, घूमने के शौकीन यहां देखें वीजा फ्री देशों की लिस्ट
संजय दत्त ने अजय देवगन को 'सन ऑफ सरदार 2' के लिए दी बधाई, जानें क्या कहा!
job news 2025: पैरामेडिकल स्टॉफ के लिए निकली हैं रेलवे में भर्ती, कर दें आज ही आवेदन