कोलकाता, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) ।यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए कोलकाता मेट्रो रेल प्राधिकरण ने जोका से माझेरहाट तक चलने वाली पर्पल लाइन की सेवाओं में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। अब 14 जुलाई से इस खंड पर हर दिन कुल 72 मेट्रो सेवाएं संचालित की जाएंगी।
मेट्रो रेलवे की ओर से शनिवार सुबह जारी बयान में बताया गया है कि वर्तमान में इस रूट पर सप्ताह के पांच कार्यदिवसों में कुल 62 मेट्रो सेवाएं (31 अप और 31 डाउन) चलाई जा रही थीं। मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत मेट्रो अब 21 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होगी। इससे पहले दो ट्रेनों के बीच का अंतराल 24 मिनट का था।
हालांकि, शनिवार और रविवार को इस खंड पर पहले की तरह कोई मेट्रो सेवा नहीं रहेगी।
जोका से माझेरहाट तक पर्पल लाइन की सेवा को लेकर यात्री वर्ग से लंबे समय से मांग उठ रही थी कि भीड़भाड़ और प्रतीक्षा समय को देखते हुए मेट्रो की आवृत्ति बढ़ाई जाए। नई व्यवस्था से विशेष रूप से सुबह और शाम के कार्यालय समय में सफर करने वालों को राहत मिलने की उम्मीद है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
Government Jobs: केंद्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
जापान रवाना हुई कराटे की भारतीय टीम, सीएम सुक्खू ने दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री ने सुनी गरीब एवं लाचार खोखाधारकों की पुकार : सुनील शर्मा बिट्टू
दमोह : अकील खान ने कार से युवक को कुचला, मौत
Galaxy S26 Ultra की लीक हुई डिटेल्स ने मचाया बवाल, कैमरा और परफॉर्मेंस में बना नया बेंचमार्क!