इंफाल, 14 मई . मणिपुर में सुरक्षा बलों के सघन तलाशी अभियान के दौरान प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों के 16 कैडर और तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस प्रवक्ता ने आज सुबह बताया कि इन सभी को थौबल, बिष्णुपुर, इंफाल ईस्ट और तेंगनौपाल जिलों में पकड़ा गया.
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार तेंगनौपाल जिले के योंगखुल गांव के पास सात उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें पीएलए के चार, केसीपी के दो और केवाईकेएल का एक कैडर शामिल हैं. इनकी पहचान लूरेम्बम मनोरंजन, चिंगंगबम संतोष, सोरम गुम्बा उर्फ तोनबा, नगसेपम मोमोन उर्फ लुहेनबा (पीएलए), लैफरकपम धनंजय सिंह, कोनसाम मनीचंद्र (केसीपी), और लैश्रम रोजित (केवाईकेएल) के रूप में हुई है.
इसके अलावा थौबल जिले में केसीपी (पीडब्ल्यूजी) से जुड़े हुइड्रोम जीबन (45) को लिलोंग नुंगेई से गिरफ्तार किया गया. वह आम जनता को धमकाकर वसूली करता था. खुंडोंगबम पृथ्वीराज उर्फ सथिबा (23) को सोरोजिनी ऑयल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं.
उन्होंने बताया कि बिष्णुपुर जिले के निंगथूकनॉंग वार्ड नंबर 3 से केसीपी (एमएफएल) के कैडर सलाम करन सिंह उर्फ निंगथौलकपा (21) को गिरफ्तार किया गया. वह सरकारी कर्मचारियों और व्यापारियों को धमकाता था. इंफाल ईस्ट जिले में हींगांग थाना क्षेत्र में प्रीपाक के दो सदस्य – खंगेमबम अपुई उर्फ नोंगपोकनगनबा और मोइरांगथेम एलेक्स को कोइरेंगी कबुई खुल गेट के पास से दबोचा गया है.
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, सगोलमांग थाना क्षेत्र के पुखाओ में तीन हथियार तस्करों को पकड़ा गया. इनमें से एक यूएनएलएफ (पांबेई) समूह का कैडर नाओरेम नाओचा उर्फ छिंगलाकपा है. उनके पास से इंसास राइफल, आठ कारतूस, तीन मोबाइल, दो पर्स और दो आईडी कार्ड बरामद किए गए है.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
गर्मी में टैनिंग का डर? ये नुस्खे बनाएंगे त्वचा गोरी!
पाकिस्तान की 'मार डालो और फेंक दो' नीति का शिकार हुआ बलूचिस्तान का छात्र
अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump अब भारत को लेकर बोल दी है ये बड़ी बात, बंद हो सकते हैं देश में एपल प्लांट्स
शेर पर बैठकर स्काईडाइविंग करते हुए शख्स का वीडियो वायरल, लोग हैरान, क्या यह AI जनरेटेड है या असली?
CM भजनलाल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी पर अशोक गहलोत का सनसनीखेज बयान, बोले - 'जनता डरी हुई है...'