कोलकाता, 10 मई .
कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन पर यात्रा करने वाले जोका और माझेरहाट रूट के यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है. मेट्रो रेल प्राधिकरण ने इस रूट पर मेट्रो की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है. आगामी मंगलवार, यानी 13 मई से इस रूट पर कुल 62 मेट्रो ट्रेनें चलेंगी. इनमें अप और डाउन दोनों दिशा में 31-31 मेट्रो शामिल होंगी.
फिलहाल इस रूट पर सोमवार से शुक्रवार तक कुल 40 मेट्रो ट्रेनें चल रही हैं. लेकिन बढ़ती मांग को देखते हुए मेट्रो प्राधिकरण ने सप्ताह के इन पांच दिनों में ट्रेनों की संख्या 62 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. प्राधिकरण का कहना है कि यह कदम यात्रियों की लगातार उठाई जा रही मांग के बाद उठाया गया है.
नई समयसारिणी के अनुसार, माझेरहाट से सुबह की पहली मेट्रो अब 8:27 बजे के बजाय 7:57 बजे चलेगी, जबकि जोका से पहली मेट्रो सुबह आठ बजे रवाना होगी. जोका और माझेरहाट—दोनों जगह से रात आठ बजे आखिरी मेट्रो मिलेगी. हालांकि शनिवार और रविवार को फिलहाल मेट्रो सेवा स्थगित ही रहेगी.
इसी बीच सॉल्टलेक के सेक्टर फाइव से लेकर हावड़ा मैदान तक की मेट्रो सेवा भी जल्द शुरू होने की संभावना है. आवश्यक अनुमतियां अंतिम चरण में हैं और ‘ग्रीन सिग्नल’ मिलने के बाद उस रूट पर सेवा शुरू कर दी जाएगी.
/ ओम पराशर
You may also like
रियल मैड्रिड की आखिरी पलों में जीत, बार्सिलोना की जश्न की उम्मीदों को झटका
गुरुवार के दिन इन राशियों का बुरे समय से छूटेगा पीछा, घर, गाड़ी, बंगला सबकुछ होगा इनके पास, मिलेंगी खुशियाँ
हत्या के 6 महीने बाद अनीता चौधरी के परिवार को मिली राहत, ओसियां विधायक ने सौंपे 45 लाख रुपये की आर्थिक मदद
चंद्र गोचर और भगवान विष्णु की कृपा से आज इन 3 राशियों की बदलेगी किस्मत, होगा धन लाभ और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि
मुकेश अंबानी का फिर चला जादू! Jio Credit का पहला बॉन्ड इश्यू बना सुपरहिट, 1,000 करोड़ रुपये जुटाए, 3 गुना ज्यादा डिमांड