कोलकाता, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . बंगाल के Batsman ़ काज़ी जुनैद सैफी ने Monday को रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन में पहले इंजरी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में इतिहास रच दिया. उन्होंने Gujarat के खिलाफ ईडन गार्डन्स में चल रहे मुकाबले में घायल सुदीप चटर्जी की जगह ली.
ओपनर सुदीप चटर्जी को sunday को फील्डिंग के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी थी, जिसके चलते वे आगे खेलने में Assamर्थ रहे. उनकी जगह सैफी को दूसरी पारी में नंबर तीन Batsman ़ के रूप में उतारा गया.
हालांकि, बाएं हाथ के इस Batsman ़ ने 11 गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाया और सिद्धार्थ देसाई की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए. पहली पारी में चटर्जी ने 12 गेंदों पर 3 रन बनाए थे.
गौरतलब है कि Indian क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस सत्र से इंजरी रिप्लेसमेंट नियम लागू किया है, जिसके तहत गंभीर रूप से घायल खिलाड़ियों की जगह समान भूमिका वाले खिलाड़ी को मैदान में उतारने की अनुमति दी गई है.
यह नियम हाल ही में समाप्त हुई दलीप ट्रॉफी में भी लागू किया गया था, जब विकेटकीपर हर्विक देसाई की जगह Maharashtra के सौरभ नवले को उतारा गया था. यह Indian घरेलू क्रिकेट में पहली बार इंजरी सब्सटीट्यूट का उपयोग था, जबकि रणजी ट्रॉफी में यह अवसर काज़ी जुनैद सैफी को मिला.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like

मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने दी छठ महापर्व की बधाई, बोले-सभी की मनोकामना पूरी हो

'गिरीश म्हात्रे के पिता भानजी पटेल हैं, गौरी गुप्ता एक पुरुष', राहुल गांधी के बाद अब आदित्य ठाकरे ने फोड़ा वोटर लिस्ट की गड़बड़ी का बम

Bihar Election 2025: बिहार में तेज प्रताप के कैंडिडेट की लगी लॉटरी, सुगौली में महागठबंधन उम्मीदवार बन गए श्याम

पति का बनाया अश्लील वीडियो, कहा- पैसे दो बरना… पत्नी के` डर से युवक पहुंचा थाने

पाकिस्तान की जरूरत नहीं... ईरान से पहली बार ट्रेन के जरिए अफगानिस्तान पहुंचा डीजल, तालिबान की बल्ले-बल्ले





