मुंबई, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के मुंबई में कारों में मानव बम की धमकी देने वाले आरोपित को मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार कर
लिया है। आरोपित को मुंबई लाने की प्रक्रिया पुलिस कर रही है।
मुंबई पुलिस ने शनिवार को बयान जारी कर यह जानकारी पत्रकारों को दी। पुलिस की ओर जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, मुंबई क्राइम ब्रांच ने मुंबई में बम विस्फोट की धमकी देने के आरोप में उत्तर प्रदेश के नोएडा से अश्विन कुमार सुप्रा (50) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। धमकी देने के लिए इस्तेमाल किए गए उसके फोन और सिम कार्ड को जब्त कर लिया गया है। उसे नोएडा से मुंबई लाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि आरोपित ने बीते गुरुवार को ट्रैफिक कंट्रोल रुम व्हाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज भेजा था। इस मैसैज में आरोपित ने दावा किया था कि मानव बमों से लदे 34 वाहनों को मुंबई में रणनीतिक रूप से तैनात किया गया है और चेतावनी दी गई थी कि शहर विस्फोट के बाद दहल जाएगा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि धमकी देने के बाद आरोपित ने अपना मोबाइल बंद कर दिया था। लेकिन गोपनीय जानकारी और एक किराने की दुकान से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित के लोकेशन का पता लग सका। इसके बाद पुलिस ने आरोपित अश्विनी कुमार सुप्रा को उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 79 स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया। अब तक छानबीन में पता चला है कि आरोपित बिहार के पटना का निवासी है और पेशे से ज्योतिषी हैं। अभी तक उसकी इस धमकी के पीछे का मकसद का पता नहीं चल पाया है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
You may also like
वर्चस्व को लेकर हुई थी जिला बदर बदमाश की हत्या, तीन गिरफ्तार
जनता की समस्याएं संवेदनशीलता से दूर करें अधिकारी : डीसी
हार्दिक पंड्या की अमीरी का एक और नमूना... पीली लैंबॉर्गिनी से सड़क पर काटा बवाल, कीमत जान नहीं होगा विश्वास
Goods train accident: खाटूश्यामजी के पास मालगाड़ी के 38 डिब्बे पटरी से उतरे, इस कारण हुआ हादसा
Pat Cummins को लेकर आई बुरी खबर, Ashes सीरीज के इतने मुकाबलों से हो सकते हैं बाहर