रांची, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कोरिया की अग्रणी पर्यावरण-अनुकूल निर्माण तकनीक कंपनी गुड ब्रिक्स ने Jharkhand में निर्माण को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है.
कंपनी ने sunday को एक स्थानीय होटल में कोरिया एनर्जी एजेंसी के सहयोग से सेमिनार का आयोजन किया. इसमें नॉन-फायर्ड (बिना भट्ठी में पकाई गई) ईंट निर्माण प्रणाली प्रस्तुत की गई.
गुड ब्रिक्स की मूल कंपनी के ईनो सीएसआर कंपनी लिमिटेड के सीईओ सैम यूनसुक ली ने सेमिनार का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि रांची भारत के निर्माण क्षेत्र में सतत विकास का एक प्रमुख केंद्र बन रहा है. हमारा उद्देश्य ऐसी तकनीक को प्रोत्साहित करना है जो आर्थिक रूप से लाभदायक होने के साथ पर्यावरण के लिए भी जिम्मेदार हो.
गुड ब्रिक्स का पहला उत्पादन स्थल रांची में पहले से सक्रिय है और कंपनी जल्द ही Jharkhand के अन्य शहरों धनबाद, जमशेदपुर, हजारीबाग और देवघर में विस्तार करेगी.
ली ने कहा कि वर्ष के अंत तक देशभर में 30 नए स्थल शुरू होने की योजना है. यह पहल भारत में स्वच्छ और टिकाऊ निर्माण पद्धतियों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. गुड ब्रिक्स की यह तकनीक मिट्टी को स्थिर कर ईंट बनाने की ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें कोयला-आधारित भट्टियों की आवश्यकता नहीं होती. इससे कार्बन उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी आती है और ईंटों की मज़बूती व गुणवत्ता में सुधार होता है.
इस अवसर पर गुड ब्रिक्स इंडिया के सेल्स डायरेक्टर संदीप चन्द्रा, टेक्निकल डायरेक्टर रमेश न्युपांस सहित वास्तुकार, बिल्डर, ठेकेदार, डीलर और निर्माण क्षेत्र दर्जनों लोग उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
मप्रः मुख्यमंत्री सोमवार को एमएसएमई इकाइयों को अंतरित करेंगे 200 करोड़ की अनुदान राशि
मप्रः परिवहन विभाग वाहन-4 पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को दे रहा है सुविधा
पत्नी की नियत अच्छी है या बुरी? ऐसे` करें चेक, तुरंत पकड़ी जाएगी चोरी
बवासीर का सिर्फ 7 दिन में जड़ से` सफाया कर देगा रीठा, ऐसे ही इसके 55 अद्भुत फायदे जान चौंक जाएंगे आप!!.
सड़क पर तड़प रही थी लड़की ड्राइवर ने` टैक्सी बेचकर कराया इलाज बदले में लड़की ने उसके साथ जो किया वो आपको भी कर देगा हैरान