रांची, 08 अगस्त( हि.स.)। राजधानी के इंद्रपुरी स्थित बिरला मैदान में राष्ट्रीय युवा शक्ति की ओर से कान्हा मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन 13 अगस्त को किया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान में आयोजित प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी गई। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष उत्तम यादव ने बताया कि यह आयोजन जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से संस्था की ओर से इस पर्व को भव्य रूप से मनाया जा रहा है। इस वर्ष का कार्यक्रम शाम चार बजे से शुरू होगा और देर रात तक चलेगा।
नशा मुक्ति पर आधारित झांकी मुख्य आकर्षण
इस वर्ष कार्यक्रम में नशा मुक्ति को लेकर विशेष झांकी प्रस्तुत की जाएगी। इसमें चरस, अफीम, ब्राउन शुगर, इंजेक्शन, डेंड्राइट, कोरेक्स से मुक्त समाज का संदेश दिया जाएगा।
विजेताओं को मिलेंगे 63 हजार
कान्हा मटका फोड़ प्रतियोगिता के तहत विजेताओं को 63 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रथम पुरस्कार के रूप में 31 हजार, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार और तृतीय पुरस्कार के तौर पर 11 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा त कृष्ण और राधा की वेशभूषा में आने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
मौके पर समिति के महामंत्री प्रेम प्रतीक, रोहित यादव, शुभम विश्वकर्मा, संकेत सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
दिल्ली में रक्षाबंधन की सुबह मूसलधार बारिश, 100 से ज्यादा उड़ानें लेट, सड़कों पर जलभराव और जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त
Multivitamin Side Effects :लीवर को खतरे में डाल सकती है आपकी रोज़ की मल्टीविटामिन,पहचानें ये 7 चेतावनी संकेत
ट्रंप के 50% टैरिफ से दिल्ली के बाजारों में मच गई हलचल, जानें कैसे मुश्किल हो जाएगा बिजनेस
नवाज की धमाकेदार पारी से पाकिस्तान ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया
एशियन सर्फिंग चैम्पियनशिप में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे भारत के रमेश बुढ़िहाल और किशोर कुमार