नई दिल्ली, 17 मई . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा के दोहा डायमंड लीग 2025 में अपने करियर की पहली 90 मीटर से लंबी थ्रो के लिए बधाई दी और इसे शानदार उपलब्धि बताया.
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट किया, शानदार उपलब्धि! दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने और अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत थ्रो हासिल करने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई. यह उनके अथक समर्पण, अनुशासन और जुनून का नतीजा है. भारत को खुशी और गर्व है.
उल्लेखनीय है कि नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग 2025 में अपने करियर की पहली 90 मीटर से लंबी थ्रो की. नीरज ने 90.23 मीटर का शानदार भाला फेंककर 2022 में स्टॉकहोम डायमंड लीग में बनाया गया अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड (89.94 मीटर) तोड़ दिया. यह पहला मौका था जब नीरज ने 90 मीटर पार किया.
—————
/ सुशील कुमार
You may also like
WI vs AUS 3rd Test: जमैका टेस्ट के पहले दिन गिरे 11 विकेट, ऑस्ट्रेलिया 225 रन बनाकर हुई ऑलराउंडर; वेस्टइंडीज का स्कोर 16/1
आंखों के कैंसर के लक्षण और जोखिम कारक
नीलकंठ की कथा, विषपान से शुरू हुई जलाभिषेक की परंपरा
बैंक लॉकर में कीमती सामान रखने का कितना लगता है चार्ज, कितनी मिलेगी सुरक्षा, जानें सभी डिटेल्स
मध्य प्रदेश में भारी बारिश से नदियां उफान पर, डैम हुए ओवरफ्लो, आज 41 जिलों में अलर्ट