बांदा, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय एकता व अखंडता के प्रतीक सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती समारोह अभियान को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में एक जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल नन्दी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे l इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर बूथ से लेकर विधानसभा व लोकसभा स्तर तक पदयात्राएँ निकाली जाएगी साथ ही गोष्ठी , प्रदर्शनी जन संपर्क अभियान का आयोजन होगा l इसके अलावा 31 अक्टूबर को जिला स्तर पर रन फार यूनिटी का आयोजन होगा l विद्यालयों में निबंध , चित्रकला , रंगोली व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी l
उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों का उद्देश्य सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन , आदर्शो एवं राष्ट्र एकता के सन्देश को जन जन तक पहुँचाना है l उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अपने आदम्य साहस , अटूट राष्ट्रभक्ति और दूर दृष्टि से अखंड भारत के निर्माण का जो कार्य किया है वह सदैव प्रेरणा श्रोत रहेगा l जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1975 को हुआ था वह भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री बने l उन्होंने लौह पुरुष के रूप में देश के एकत्रीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l उन्होंने 552 से अधिक सियासतों को भारत संघ में शामिल करने में सफलता प्राप्त की l ऐसे महान विभूति एवं प्रेरणा श्रोत की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी l जिला मंत्री रामकिशोर साहू ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर एक नवम्बर से 25 नवम्बर तक 8 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली जाएगी जिसमें 500 कार्यकर्त्ता शामिल होंगे l
जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा प्रस्तुत की l कार्यशाला को पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल ने भी सम्बोधित किया l इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह , पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता, संजय सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, उत्तम सक्सेना, पालिकाध्यक्ष मालती गुप्ता बासू, विवेकानंद गुप्ता, निखिल सक्सेना अयोध्या सिंह पटेल, वंदना गुप्ता, जाग्रति वर्मा, अजय पटेल सहित सभी मण्डल अध्यक्ष व प्रभारी मौजूद रहे l
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like

टोपी, दाढ़ी, बुर्के में दिखती है दहशतगर्दी! संगीत सोम के बयान पर भड़के संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क

Delhi NCR Night Life NCR की इन 6 जगहों पर लगा` रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी

आकार पटेल / वह तीन वजहें जिनके दम पर न्यूयॉर्क मेयर पद की दहलीज पर पहुंचे हैं जोहरान ममदानी

ASEAN Summit में भारत की जय जयकार, चीन के सबसे बड़े दुश्मन ने जमकर की तारीफ, जानें क्या कहा

Weekend Ka Vaar LIVE: 2 कंटेस्टेंट्स का एविक्शन एक साथ, अपने चुलबुल पांडे का हाल पूछने आईं रज्जो सोनाक्षी सिन्हा





