जयपुर, 28 सितम्बर 2025 (Udaipur Kiran News). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) Rajasthan ने आज पाली जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत जाणुदा, पंचायत समिति मारवाड़ जंक्शन के प्रशासक अरुण कुमार को ₹1.50 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. यह राशि कुल ₹2.70 लाख की मांग में से पहली किश्त थी.
एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर पाली द्वितीय इकाई की टीम ने यह ट्रैप कार्रवाई अंजाम दी. एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी पाली द्वितीय को शिकायत प्राप्त हुई थी कि अरुण कुमार, शिकायतकर्ता से उसके रहवासी मकान का पट्टा जारी करने के एवज में ₹2,70,000 की रिश्वत की मांग कर रहा है.
शिकायत की पुष्टि के बाद, एसीबी रेंज जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस भूवन भूषण यादव के सुपरविजन में, एसीबी पाली द्वितीय के प्रभारी अतिरिक्त Superintendent of Police खींव सिंह के नेतृत्व में टीम ने सत्यापन कराया और 28 सितम्बर को ट्रैप कार्रवाई की. इस दौरान आरोपी अरुण कुमार को ₹1,50,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. इस राशि में ₹1 लाख नकद और ₹50 हजार के डमी नोट शामिल थे.
एसीबी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है. मामले की जांच भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत की जा रही है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
You may also like
स़ड़क हादसे में बसिया अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू की मौत
लड़कों के बीच ऐसा दौड़ा छोटा बच्चा, लोगों ने जीतने वालों को नहीं देखा, हारकर भी जीत लिया दिल, Viral Video देख नहीं रुकेगी हंसी
Happy Maha Navami 2025 Wishes: इन बेहतरीन संदेशों के जरिए प्रियजनों को भेजें महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
मिर्ची झोंककर परिवार को पीटा, थाने पहुंचे तो वहां भी… सब-इंस्पेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप
क्या यूपी में महिला ने ज़मानत मिलने के बाद डांस किया? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई