Next Story
Newszop

प्रकृति के लिए कृतज्ञता का भाव, भारतीय समाज में संस्कारों में है विद्यमान : मंत्री परमार

Send Push

– माखनलाल विश्‍वविद्यालय में 6 हजार पौधों के पौध-रोपण अभियान का हुआ शुभारंभ

भोपाल, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण के लिए कृतज्ञता का भाव, भारतीय समाज में संस्कारों में विद्यमान है। हमारे पूर्वजों ने प्राणवायु, जल एवं ऊर्जा के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए, समाज में प्रकृति के प्रति कृतज्ञता रूपी श्रद्धा भाव से परंपराएं स्थापित की। हमारे पूर्वज वृक्षों, जल स्रोतों एवं ऊर्जा स्रोतों का महत्व जानते थे। वृक्षारोपण, भारत की महानतम परम्परा वसुधैव कुटुंबकम् को आगे बढ़ाने की पहल है। यह न केवल विश्व बल्कि सम्पूर्ण पृथ्वी को बचाने का प्रण है।

मंत्री परमार बुधवार को भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में, एक पेड़ मां के नाम अभियान से अभिप्रेरित विश्वविद्यालय की संकल्पना 6 हजार पौधों के वृहद वृक्षारोपण अभियान शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे । परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देश भर में चल रहा एक पेड़ मां के नाम अभियान, भारतीय दृष्टिकोण वसुधैव कुटुंबकम् के प्रकटीकरण का महाअभियान है।

उच्च शिक्षा मंत्री परमार ने कहा कि कोविड के संकटकाल में, लोगों ने प्राणवायु (ऑक्सीजन) की महत्ता अनुभव की। हमारे पूर्वज प्राणवायु की महत्ता सदियों से जानते थे, उनके द्वारा स्थापित भारतीय ज्ञान परम्परा में विश्व की समस्त पर्यावरण से संबंधित चुनौतियों का समाधान निहित है। परमार ने कहा कि पर्यावरण को लेकर वैश्विक चुनौती के निराकरण के लिए, भारतीय समाज अपने पारंपरिक ज्ञान के आधार पर विश्व भर के लोगों का मार्ग प्रशस्त करेगा और अपने दृष्टिकोण वसुधैव कुटुंबकम् को विश्वमंच पर परिलक्षित भी करेगा।

परमार ने एक पेड़ मां के नाम अभियान से प्रेरित इस संकल्पना में सहभागिता करते हुए विश्वविद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया। परमार ने कहा कि यह संकल्पना, प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हमारे पूर्वजों द्वारा सदियों से स्थापित भारतीय ज्ञान परम्परा में विद्यमान कृतज्ञता के भाव को परिलक्षित करती है। परमार ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परिवार की यह संकल्पना, निश्चित ही अपने ध्येय की सिद्धि को प्राप्त करेगी और समाज के लिए भी अभिप्रेरक सिद्ध होगी!

इस अवसर पर दत्तोपंत ठेंगड़ी शोध संस्थान भोपाल के निदेशक डॉ. मुकेश मिश्रा एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव अविनाश वाजपेयी सहित विश्वविद्यालय परिवार के प्राध्यापकगण, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी विश्वविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Loving Newspoint? Download the app now