नई दिल्ली, 14 मई . भारतीय चेस खिलाड़ी वर्तमान में दुनिया भर में चल रहे कुछ अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और देश को गौरवान्वित कर रहे हैं. आइए नजर डालते हैं कुछ प्रमुख टूर्नामेंट में, जिनमें मंगलवार को भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा—-
एशियन चेस चैंपियनशिप 2025
भारतीय शतरंज खिलाड़ियों ने एशियन चेस चैंपियनशिप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. ओपन सेक्शन में पांच पुरुष और वीमेन सेक्शन में चार भारतीय महिला खिलाड़ी टॉप 10 में शामिल हैं. महिला वर्ग में सेषाद्री रिजा ने पांच में से पांच मुकाबले जीतकर तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया है.
ओपन सेक्शन में भारत के एल. श्रीहरि चौथे स्थान पर हैं, जबकि ईरान के बर्दिया दानेशवर शीर्ष पर हैं. भारत के कार्तिकेयन मुरली और निहाल सरीन भी टॉप 10 में शामिल हैं — क्रमशः सातवें और दसवें स्थान पर. यह चैंपियनशिप न केवल एशियन चैंपियन का खिताब तय करती है, बल्कि 2025 फाइडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफायर भी है.
ग्रांड चेस टूर: सुपरबेट चेस क्लासिक रोमानिया 2025
ग्रांड चेस टूर 2025 के दूसरे चरण और क्लासिकल इवेंट ‘सुपरबेट चेस क्लासिक रोमानिया’ में भारत के डी. गुकेश को राउंड 6 में अलीरेज़ा फिरोज़ा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. छह राउंड के बाद गुकेश केवल 2 अंकों के साथ अंतिम स्थान पर हैं. वहीं, भारत के दूसरे प्रतिभागी आर. प्रज्ञानानंद ने जान-क्रिज़टोफ़ डूडा से ड्रॉ खेला. उनके अब 6 में से 4.5 अंक हैं और वह अलीरेज़ा फिरोज़ा, फबियानो कारुआना और मैक्सिम वाशिए-लाग्रेव के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं.
फाइडे वीमेन ग्रां प्री 2024–2025
फाइडे महिला ग्रां प्री श्रृंखला के ग्रॉसलोबमिंग चरण में अन्ना मुझ्यचुक और झू जिनेर 5-5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं. भारत की आर. वैषाली सातवें राउंड में अलेक्जेंड्रा कोस्टेनियुक से हारने के बाद चौथे स्थान पर खिसक गई हैं. तान झोंगयी, जो मौजूदा महिला वर्ल्ड चैंपियनशिप की रनर-अप हैं, 4.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. यह ग्रॉसलोबमिंग लेग 2024–2025 महिला ग्रां प्री की अंतिम प्रतियोगिता है और यह अगली वीमेन कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए अहम क्वालिफिकेशन इवेंट है.
—————
दुबे
You may also like
कैथल के छोरे ने किया कमाल, किसान का बेटा सरकारी स्कूल में पढ़कर बना टॉपर
पाकिस्तान के बाद अब कौन? जिसको पीएम मोदी ने डंके की चोट पर दी बड़ी चेतावनी
कोहली नहीं… यह खिलाड़ी KKR के खिलाफ मैच में रजत पाटीदार की जगह करेगा RCB की कप्तानी
सुगंधा मिश्रा ने किया नोट से इश्क का इजहार, बोलीं 'इसकी आदत सी हो गई है मुझे'
दागो और भूल जाओ... दुश्मन टैंक पर कहर बनकर गिरेगी ध्रुवास्त्र मिसाइल