धर्मशाला, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । उप मुख्य सचेतक एवं विधायक शाहपुर विधानसभा क्षेत्र केवल सिंह पठानिया ने सोमवार को भतल्ला पंचायत का दौरा कर विभिन्न सड़क परियोजनाओं और विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने एम्बुलेंस सड़क डललेक, तोता रानी की एम्बुलेंस सड़क, गतड़ी गांव की सड़क एवं बरनेट-घेरा मुख्य सड़कों की स्थिति का मौके पर जाकर जायजा लिया। इस मौके पर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
पठानिया ने बरनेट की स्थानीय जनता से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि धौलाधार एक्सप्रेस हाईवे पर कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा, वहीं लोक निर्माण विभाग को एक माह के भीतर रेनशेल्टर निर्माण के निर्देश भी दिए गए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विकास कार्य निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। घेरा से करेरी, नौली सड़क, जो बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है, उसकी शीघ्र मरम्मत के निर्देश भी मौके पर ही दिए गए।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
You may also like
क्या हैं 'आंखों की गुस्ताखियां' के गाने जो दिल को छू लेते हैं? जानें फिल्म की राइटर मानसी बागला की राय!
क्या है खुशी भारद्वाज का अनुभव 'क्रिमिनल जस्टिस' में पंकज त्रिपाठी के साथ?
श्रीदेवी का तमिल सिनेमा में धमाकेदार आगाज़: जानें उनकी नई फिल्म के बारे में!
क्या प्रिया भवानी शंकर का नया हॉरर प्रोजेक्ट 'डिमोंटे कॉलोनी 3' दर्शकों को डरेगा?
ट्रम्प ने जापान और दक्षिण कोरिया से आयात पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, 01 अगस्त से होगा प्रभावी