– जन्माष्टमी के पूर्व इस्कॉन मंदिर की सड़क को आवागमन के लिए करें तैयार- आयुक्त
इंदौर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा रविवार को शहर के जल जमाव क्षेत्र के साथ ही निर्माणाधीन सड़कों का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने वर्तमान में वर्षा काल को दृष्टिगत रखते हुए सर्वप्रथम झोन क्रमांक 19 के अंतर्गत स्कीम नंबर 140 में सड़क पर हुए जल जमाव क्षेत्र में जोनल अधिकारी को जल निकासी करने के स्थाई निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
इसके पश्चात आयुक्त वर्मा द्वारा जोन क्रमांक 22 के अंतर्गत बायपास सर्विस रोड एवं इस्कॉन मंदिर (एडवांस एकेडमी से निपानिया तक) रोड का भी निरीक्षण किया गया तथा जन्माष्टमी के पूर्व उक्त सड़क को मोटरेबल करने के संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार को निर्देशित किया कि उक्त मार्ग पर आवागमन सुगम हो सके, इसका ध्यान रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डी. आर. लोधी, क्षेत्रीय जोनल अधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त: क्या रक्षाबंधन से पहले ही खाते में आ जाएंगे 1500 रुपये? जानें अपडेट
हेपेटाइटिस क्या है और कब लिवर फ़ेल हो जाता है?
बिंज वॉच के लिए शो-मूवी कर ली डिसाइड? जरा रुक जाओ, जवान लोगों को अपंग बना सकती है ये आदत
Aries Weekly Horoscope, मेष साप्ताहिक राशिफल 28 जुलाई से 3 अगस्त 2025 : अप्रत्याशित लाभ और सम्मान का योग बनेगा
job news 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो ने निकाली हैं कई पदों पर भर्ती, आप कर दें इस तारीख तक आवेदन