फिरोजाबाद, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . न्यायालय ने Monday को अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री के संचालक को 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है. उस पर अर्थ दंड भी लगाया है. अर्थ दंड न देने पर उसे अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.
नगला सिंघी पुलिस ने 3 जनवरी 2022 को जंगल में हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी थी. कई बने अधबने हथियार बरामद किए थे. पुलिस ने फैक्ट्री संचालक नितिन कुमार पुत्र राधा किशन को भी वहां से गिरफ्तार किया था. वह धीरपुरा का रहने वाला है. पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना के बाद उसके खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया.
मुकदमा अपर सत्र न्यायाधीश, त्वरित न्यायालय संख्या 2 विमल वर्मा की अदालत में चला. अभियोजन पक्ष की तरफ से मुकदमे की पैरवी एडीजीसी क्राइम अजय कुमार यादव ने की. मुकदमे के दौरान कई गवाहों ने गवाही दी. कई साक्ष्य न्यायालय के सामने प्रस्तुत किए गए. गवाहों की गवाही तथा साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय ने उसे दोषी माना.
न्यायालय ने नितिन कुमार को 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है. उस पर 15 हजार रुपया अर्थ दंड लगाया है. अर्थ दंड न देने पर उसे एक महीने को अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like

साहब, वो बड़े अफसरˈ ने मेरी पत्नी… रो-रोकर पति ने CM योगी को लिखी ऐसी चिट्ठी, सुन डीएम के छूटे पसीने..!!.

कब्रिस्तानों की घेराबंदी-मदरसों कोˈ मान्यता. नीतीश कुमार ने गिनाए मुसलमानों के लिए किए काम, कहा- पहले सिर्फ वोट बैंक थे!.

मौसम पर बड़ा अपडेट,ˈ 3 दिन होगी झमाझम बारिश; तूफानी हवा भी चलेगी!.

ब्यूटीफुल थी मौसी, हैंडसमˈ था भांजा, एक दिन गए मंदिर, फिर पति को भेजा ऐसी फोटो, फूट-फूट कर रोने लगा….!.

सपा सांसद का विवादास्पद बयान: दहेज में वोट देने की अपील




