रात भर कई जिलों में रहा ब्लैकआउट, रविवार की सुबह खुले बाजार
जयपुर, 11 मई . भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोके जाने पर सहमति बन जाने के बाद भी राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में पाकिस्तान की ओर से कथित तौर पर ड्रोन हमले जारी रहे. शनिवार देर रात राजस्थान के जैसलमेर, श्रीगंगानगर और बाड़मेर जिलों में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए, जिन पर भारतीय सेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें हवा में ही नष्ट कर दिया. जैसलमेर में रात के समय एक के बाद एक छह धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया. हालांकि यह धमाके किसके थे, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
रविवार सुबह जैसलमेर के सदर थाना क्षेत्र के पोहड़ा गांव में पुराने हैंड ग्रेनेड और कुछ जंग लगे कारतूस मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों का मानना है कि ये सेना के किसी पुराने युद्धाभ्यास के दौरान के हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस और सेना मामले की जांच कर रही है.
शनिवार की रात को ब्लैकआउट के आदेश लागू किए गए थे, जिनके तहत राजस्थान के विभिन्न जिलों में निर्धारित समय तक बिजली आपूर्ति बंद रखी गई. बीकानेर में शनिवार की शाम सात बजे से रविवार की सुबह पांच बजे तक, जैसलमेर में रात 8:30 से सुबह 6 बजे तक, जोधपुर में रात 12 से सुबह चार बजे तक, बाड़मेर में रात 8:41 से सुबह छह बजे तक, हनुमानगढ़ व फलोदी में शाम सात बजे से सूर्योदय तक, बालोतरा में रात नौ से सुबह चार बजे तक और पाली में रात 10 से सुबह चार बजे तक अंधेरा रखा गया. श्रीगंगानगर में ब्लैकआउट आगामी आदेश तक लागू रहेगा.
22 मई से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते सीमावर्ती इलाकों में रेड अलर्ट और ब्लैकआउट का दौर लगातार जारी था. रविवार को इन इलाकों में स्थिति सामान्य होती दिखाई दी. रविवार को जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और जोधपुर में बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले. सड़कों पर लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है और आम जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है. बाड़मेर के जिला प्रशासन के प्रवक्ता के मुताबिक जिले में सभी प्रकार की गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति दी जाती है. बाजार आदि हमेशा की तरह सामान्य रूप से खुलेंगे.
जोधपुर में शनिवार को ड्रोन हमले की आशंका को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन रविवार सुबह वहां भी हालात शांत रहे. शहर के काजरी रोड, पीएफ ऑफिस रोड और अन्य इलाकों में दूध व दवा की दुकानें खुलीं और जनजीवन सामान्य नजर आया. इधर, रेलवे विभाग ने भी राहत दी है. पूर्व में सुरक्षा कारणों से रद्द की गई 16 ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है. आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनें भी अब अपने निर्धारित स्टेशनों तक जाएंगी. सीमावर्ती जिलों में फिलहाल हालात सामान्य हैं, लेकिन सुरक्षा बलों की सतर्कता अभी भी बरकरार है.
—————
/ अखिल
You may also like
Petrol-Diesel Price: सोमवार के लिए जारी हो चुकी हैं ताजा कीमतें, जयपुर में आज करने पड़ेंगे इतने रुपए खर्च
इस साल पड़ेंगे 5 बड़े मंगल, ये हैं तारीखें, भंडारे के लिए 224 लोगों ने करवाया पंजीकरण
बदलेगी ट्रंप की सवारी, कतर से मिलेगा उपहार में 'हवाई महल' बोइंग 747-8 जंबो जेट
भारत ने पाकिस्तानी फाइटर जेट को किया ढेर, खुद PAK सेना ने मानी बात
Army's big revelation : 'ऑपरेशन सिंदूर' में पुलवामा और IC-814 अपहरण कांड के गुनाहगारों समेत 100 आतंकी ढेर