उज्जैन, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग ने गुणवत्तापूर्ण और रोजगारोन्मुखी शिक्षा की संकल्पना को साकार करने के लिए प्रत्येक जिले में एक प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस की स्थापना की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अनुशंसा पर माधव कॉलेज को कॉलेज आफ एक्सीलेंस के रूप में चयनित किया गया है। माधव कॉलेज एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण संस्था है । यहां से ऐसे विद्यार्थियों ने शिक्षा प्राप्त की है, जिन्होंने देश भर में नाम कमाया है। अब इस प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस माधव कॉलेज में तीन दिवसीय दीक्षारंभ समारोह का शुभारंभ हो गया है।
शुक्रवार को इसे लेकर प्राचार्य प्रो.कल्पना सिंह ने कहा कि माधव कॉलेज में परंपरागत पाठ्यक्रमों के साथ ही कई अन्य कोर्सेज भी शुरू कर रहा है। शासन की ओर से बहुत सी योजनाएं बनाई गई हैं । उन सभी का लाभ छात्रों को लेना चाहिए । विद्यार्थियों को भविष्य की चिंता करते हुए सोच समझ कर विषय का चयन करना चाहिए । वहीं, यहां डॉ. अंशु भारद्वाज ने बताया कि शिक्षा का उद्देश्य समावेशी विकास है । सभी अपनी रुचि के अनुसार विषय को चुन सकते हैं । डॉ. एल एस गोरसिया ने व्यापक सतत मूल्यांकन, प्रोजेक्ट तथा इंटर्नशिप की जानकारी दी है । प्रो चंद्रकांता तेजवानी ने स्नातक स्तर पर क्रेडिट संरचना और सभी विषयों के बारे में जानकारी दी,साथ ही पाठ्यक्रम के बारे में भी बताया । इसके साथ ही डॉ. मृदुल चन्द्र शुक्ल ने नवीन शिक्षा नीति के बारे में जानकारी दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
पटना में व्यापारी की हत्या: तेजस्वी यादव ने 'जंगलराज' को लेकर उठाए सवाल
कनाडा ओपन : चोउ तिएन चेन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे श्रीकांत
Jokes: पति महाशय सुबह-सुबह फेसबुक खोल कर बैठ गए., उनकी एक महिला मित्र ने सैंडविच का फोटो अपलोड करके लिखा, “आओ सब नाश्ता करें” पति महाशय ने कमेंट किया, “बहुत टेस्टी'' पढ़ें आगे..
VIDEO: एजबेस्टन टेस्ट में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, आखिर किस बात को लेकर अंपायर से उलझे स्टोक्स
राजस्थान में फ्री राशन स्कीम में बड़ा घोटाला! ठेकेदार ने रास्ते से ही गायब किए 489 क्विंटल गेहूं, DSO ने चेताया अब होगी सख्त कार्रवाई