प्रयागराज, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहे आरोपित को महाराष्ट्र के एक होटल से सटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई एसटीएफ ने रविवार रात गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ प्रयागराज के जार्जटाउन थाने में करोड़ों की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ था।
एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपित प्रयागराज के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के निवासी सुधीर केसरवानी पुत्र रमेश चन्द्र केसरवानी है। इसके खिलाफ प्रयागराज के जार्जटाउन थाना क्षेत्र के बाघम्बरीगद्दी अल्लापुर निवासी शैलेन्द्र सिंह पुत्र रणधीर सिंह ने वर्ष 2023 में मुट्ठीगंज के बलुआघाट निवासी नीरज कुमार उर्फ सल्लू पुत्र राजकिशोर और मुट्ठीगंज निवासी सुधीर केसरवानी के खिलाफ करोड़ों की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। सुधीर केसरवानी मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार से फरार था। इसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई प्रभारी जयप्रकाश राम एवं उनकी टीम लगी हुई थी । मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ के उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह एवं उनकी टीम ने रविवार रात महाराष्ट्र खड़े भिवंडी शांति नगर स्थित उत्सव होटल से रविवार रात गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए सोमवार को जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
शादी के मंडप में नई नवेली दुल्हन के सिर से अचानक सेˈ गिर गई विग आगे जो हुआ जान कर यकीन नहीं कर पाएंगे
Smoking से खराब होते Lungs को नेचुरली डिटॉक्स कर देगी ये ड्रिंक,ˈ आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया 3 दिन में साफ हो जाएगा फेफड़ों में जमा धुआं और बलगम
UP Heavy Rain : भारी बारिश से गिरा कच्चा मकान, मां-बेटे की दर्दनाक मौत, पांच लोग गंभीर रूप से घायल, कोहराम
मंदाकिनी ही नहीं बॉलीवुड की ये 6 एक्ट्रेस भी झरने के नीचेˈ उतार चुकी हैं कपडे एक ने तो ट्रांसपेरेंट पहन दिखा दिया था बदन
यूपीए सरकार में संविधान संशोधन जनता के हित में होते थे : शिल्पी नेहा तिर्की