हरिद्वार, 29 मई . थाना पथरी क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 11वीं कक्षा के छात्र को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि पहले उसने सड़क किनारे लगे बिजली के पोल को तोड़ा और फिर छात्र को रौंदते हुए निकल गया. हादसे में छात्र गंभीर घायल हो गया, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल छात्र की पहचान अर्जुन उम्र 16 वर्ष पुत्र गुड्डू, निवासी शाहपुर, के रूप में हुई है. अर्जुन शाहपुर इंटर कॉलेज में 11वीं का छात्र है. वह अड्डे से कुछ सामान लेने गया था. घटना की सूचना मिलते ही थाना पथरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया.
चिकित्सकों ने छात्र को गंभीर बताते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस ने मौके से ट्रक चालक को भी हिरासत में ले लिया है, जिसकी पहचान तनवीर 32 वर्ष पुत्र सलमान, निवासी सहारनपुर के रूप में हुई है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी चालक नशे की हालत में वाहन चला रहा था. चौकी फेरूपुर प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया कि घटना के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
डीपीएल के पिछले सीजन में कई रिकॉर्ड टूटे, इस बार उम्मीदें और भी बड़ी : रोहन जेटली
वैश्विक स्तर पर दिख रही भारतीय अर्थव्यवस्था की धाक, उच्च विकास दर के साथ तेजी से बढ़ रहा निर्यात
भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित रहा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन : सीएम योगी
'धुरंधर' का पहला लुक आया सामने, 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक
शिमला में इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना बनी जरूरतमंद बच्चों का सहारा, अब तक 1190 लाभार्थी