कठुआ 23 अप्रैल . भगवान श्री परशुराम जयंती महोत्सव बुधवार को श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के साथ श्री ब्राह्मण सभा कठुआ परिसर से शुभारंभ हुआ है. जिसमें ब्राह्मण समाज के साथ-साथ अन्य धर्मों के लोगों ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया.
श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के साथ शुरू हुआ परशुराम जयंती महोत्सव पर बुधवार को श्री ब्राह्मण सभा कठुआ परिसर से कलश यात्रा का आयोजन किया गया. उससे पहले श्री ब्राह्मण सभा कठुआ परिसर में पूजा अर्चना की गई. वहीं बीते मंगलवार को घाटी के पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा क्रूर और धर्म विशेष हमले की श्री ब्राह्मण सभा कठुआ के सदस्यों ने कड़ी निंदा की और इस वर्ष कलश यात्रा में ढोल नगाड़ों का इस्तेमाल ना करते हुए साधारण ढंग से महिलाएं इतिहासिक बावलियों में पहुंची जहां पर मंत्रोच्चारण के साथ जल भरकर वापस ब्राह्मण सभा में पहुंचे. वहीं पत्रकारों को संबोधित करते हुए ब्राह्मण सभा कठुआ के अध्यक्ष दुष्यंत उब्बट ने बताया कि परशुराम जयंती महोत्सव की शुरुआत आज हो गई है और अगले छह दिन तक श्रीमद् भागवत कथा सुनाई जाऐगी. श्री कुलदीप शास्त्री जी महाराज अखनूर वाले और गंगू जी महाराज सवांजना वाले अपने प्रवचनों से संगत को निहाल करेंगे. वहीं उन्होंने कठुआ वासियों और आसपास के गांव के लोगों से अपील की है कि सभी परशुराम जयंती महोत्सव की शोभा बढ़ाने के लिए रोजाना भागवत कथा सप्ताह में बढ़-चढ़कर भाग लें.
—————
/ सचिन खजूरिया
You may also like
00 Rupees Note : ₹00 के नोट को लेकर RBI का बड़ा अपडेट, कह दिए ये बातें 〥
बॉक्सर बिधूड़ी का अफरीदी को जवाब: 'आप निश्चित रूप से पागल हो गए हैं, लेकिन दुनिया जानती है कि पाकिस्तान क्या है'
जमशेदपुर की शांभवी आईसीएसई 10वीं की बनी नेशनल टॉपर, बताया, 'छोटे-छोटे लक्ष्य बनाकर करती थी पढ़ाई'
प्रसिद्ध निशानेबाज और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच सनी थॉमस का 83 वर्ष की आयु में निधन (लीड-1)
महादेव ने इन 6 राशियों के जीवन में मचा दिया धमाल अब चारो दिशाओं से बरसेगा धन, मिलेंगी खुशिया