कोरबा, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । गरीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन द्वारा दावते इस्लामी के अंतर्गत कोरबा ज़िले में मंगलवार को एक पौधरोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत स्थानीय मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सामाजिक समरसता व पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया।
इस अभियान में कोरबा वन विभाग द्वारा पौधों की नि:शुल्क व्यवस्था की गई, जिसके लिए गरीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन ने उनका आभार प्रकट किया। लगाए गए पौधों में अशोक, जामुन, गुलमोहर, आम, अमरूद इत्यादि शामिल रहे, जो आने वाले वर्षों में पर्यावरण को शुद्ध करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
आयोजकों ने कहा कि पेड़-पौधे केवल ऑक्सीजन नहीं देते, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवनदायिनी विरासत हैं। गरीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन का उद्देश्य केवल राहत कार्य तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाकर हर व्यक्ति को जिम्मेदार नागरिक बनाना भी है।
इस मुहिम का उद्देश्य पर्यावरण संतुलन बनाए रखना, सामाजिक एकता और भाईचारे को बढ़ावा देना, और भावी पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य देना है। यह अभियान यह दर्शाता है कि समाज का हर वर्ग यदि साथ आए, तो किसी भी सकारात्मक परिवर्तन को साकार किया जा सकता है।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
फ्रांसीसी मित्र ने जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध की ऐतिहासिक तस्वीरें दान कीं
हमारी विदेश नीति मजबूत, भारत अपने हितों से नहीं करेगा समझौता : संजय उपाध्याय
ˈजयमाला के तुरंत बाद बार-बार वॉशरूम जाने लगा दूल्हा, दुल्हन ने पीछा किया तो खुला ऐसा राज कि हर कोई रह गया दंग
कंकाल, लाल साड़ी… धर्मस्थल में मिला एक और शव, SIT के कान खड़े, क्या सच में दफन हैं 200 लोग?!
सड़क हादसे में दंपत्ति गंभीर रूप से घायल, अहमदाबाद रेफर