अररिया, 19 अप्रैल .
अररिया डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के तहत निर्वाचन को लेकर किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया.
डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 2070739 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष 1073753, महिला 996890 तथा अन्य 96 मतदाता पंजीकृत है.जिले में कुल 2028 मतदान केंद्र अधिसूचित है. आगामी चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 1200 मतदाताओं के मानक के आधार पर मतदान केंद्र के गठन एवं मतदान केंद्रों में वृद्धि की संभावना है, जिसके आधार पर जिले में ईवीएम आवंटित की गई है. यह भी बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी चुनाव को देखते हुए निर्वाचन से संबंधित पदाधिकारियों सहित राजनैतिक दलों के बीएलए-1 को भी दिल्ली में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
मतदान प्रतिशत में सुधार एवं पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में जिला स्तर पर आवश्यक तैयारी की जा रही है. स्वीप के तहत कार्य योजना तैयार की जा रही है ताकि मतदान प्रतिशत में सुधार हो सके, साथ ही डीएमसीएई का गठन कर पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को मिलने वाली सुविधाओं का मूल्यांकन कर सभी सुविधाएं सम्मिलित करने की दिशा में प्रयास किए जाने की जानकारी दी.
बैठक में निर्वाचन शाखा के वरीय प्रभारी अजय कुमार ठाकुर, अपर समाहर्ता एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ राम बाबू,अविनाश कृष्ण सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
/ राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
Vivo V25 5G: Power-Packed Performance with 12GB RAM, 64MP OIS Camera, and Stunning Design – All at a Budget Price
एसआरएच ने सभी पहलुओं में एक इकाई के रूप में खराब प्रदर्शन किया : कमिंस
कोहली के शानदार प्रदर्शन से आरसीबी को थोड़ा बेहतर स्कोर बनाने में मदद मिली : बांगर
इन मन्त्रों का करें जाप और पाएं समस्याओं से मुक्ति, हर दिन के लिए है एक खास मंत्र
राजिनीकांत का मंदिर दौरा और Jailer 2 की शूटिंग