मुरादाबाद, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) . परिवर्तन दी चेंज संस्था एनजीओ ने रामगंगा विहार स्थित रामगंगा नदी के किनारे जिला गंगा समिति के सौजन्य से मंगलवार रात्रि गंगा उत्सव मनाया. इस दौरान संस्था द्वारा रामगंगा किनारे संगोष्ठी के साथ बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. भव्य गंगा आरती की व गंगा स्वच्छता का संकल्प लिया गया. चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के बच्चों ने विशाल रंगोली बनाई जिसकी थीम गंगा उत्सव पर थी.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की महानगर संयोजिका अल्पना रितेश गुप्ता व विशिष्ट अतिथियों के तौर पर डिविजनल फारेस्ट ऑफिसर अविनाश पांडेय, रेंजर गिरीश चंद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाजसेवी सरदार गुरविंदर सिंह, अनामिका त्रिपाठी व यह कार्यक्रम नमामि गंगे से जिला परियोजना अधिकारी पूजा सिन्हा के सहयोग से सम्पन्न हुआ.
कार्यक्रम में रामगंगा स्वच्छ्ता पर उत्कृष्ट कार्य के लिए सभी स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में परिवर्तन दी चेंज संस्था के अध्यक्ष कपिल कुमार सहित सभी स्वयंसेवक, पदाधिकारी उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like

टेक सुपरपावर बनने की राह पर भारत, NVIDIA-Qualcomm ने सरकार की RDI योजना को दिया सपोर्ट

HPCL सहित इन 5 Stocks की एक्स-डिविडेंड डेट है 6 नवंबर, क्या कल इन्हें खरीदने पर मिलेगा Dividend?

बाथटब में बैठी दिव्या रालहन को टुकुर टुकुर देख कल्लू के दिल की बजी घंटी, बोले- गोरी तू त लागेलु, जलपरी नियन

टीम इंडिया के सबसे सफल टी20 बॉलर को क्यों बैठा रहे बाहर? कोच ने बताई इसके पीछे की सीक्रेट प्लानिंग

ममदानी ने हासिल की ऐतिहासिक जीत, पर असली चुनौतियां अब शुरू होंगी




