लोहरदगा, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के कुडू थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कुल 7.750 किलोग्राम अवैध गांजा, एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और नकद 1350 रुपये बरामद किए गए हैं।
रविवार को कूडू थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम लापुर निवासी मो खुर्शीद अपने मोटरसाइकिल की डिक्की में अवैध गांजा छिपाकर पण्डरा स्थित अजय ढाबा के पास सड़क किनारे खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान सादिक़ अहमद रिज़वी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। टीम में शामिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा, थाना प्रभारी मनोज कुमार, दिनेश कुमार, कुंदन कुमार रवानी, सअनि प्रेम प्रकाश एवं कुडू थाना के सशस्त्र बल द्वारा मौके पर छापेमारी की । छापेमारी के दौरान लापुर गांव निवासी मो० खुर्शीद की मोटरसाइकिल से 1.050 किग्रा गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि यह गांजा सुजीत कुमार का है। इसके बाद पुलिस ने सुजीत कुमार के घर पर छापा मारा, जहां से 6.700 किग्रा गांजा बरामद किया गया। 7.750 किग्रा गांजा, एक मोटरसाइकिल , दो मोबाइल फोन और 1350 रुपये नकद बरामद हुआ है। दोनों आरोपितों के खिलाफ कांड संख्या (78/25) एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
You may also like
बच्चा होने की दवा देने के बहाने महिला से दुष्कर्म, तांत्रिक गिरफ्तार
ग्वालियरः तिघरा जलाशय के तीन गेट खोले गए, लगभग चार हज़ार क्यूसिक पानी निकाला
मराठी पर गर्व, लेकिन हिंदी देश में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा: नवनीत राणा
उत्तराखंड : 'ग्रामोत्थान परियोजना' से 10 हजार से अधिक गरीब परिवारों को मिला रोजगार का सहारा
वाराणसी : सावन में भक्तों के लिए खास इंतजाम, अलग-अलग रूपों में दर्शन देंगे काशी विश्वनाथ