मुरादाबाद, 15 मई . मुरादाबाद के थाना मझोला पुलिस ने जनपद में चोरी, वाहन चोरी, मादक पदार्थों की तस्करी करने के दो हिस्ट्रीशीटर आरोपितों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपितों के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल व एक स्कूटी और सवा 2 किलो अवैध चरस बरामद हुई है.
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह व सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि थाना मझोला पुलिस टीम ने आज थाना क्षेत्र के गगन वाली निवासी आजाद पुत्र हनीफ और थाना पकवाड़ा क्षेत्र के करनपुर निवासी मोहम्मद संजर पुत्र मोहम्मद यूसुफ को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस और एक स्कूटी होंडा एक्टिवा और 2 किलो 250 ग्राम चरस बरामद हुई.
एसपी सिटी में आगे बताया कि पकड़े गए आरोपित आजाद पर विभिन्न थानों में 13 और मोहम्मद संजर पर 14 मुकदमे दर्ज हैं. पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में बताया है कि हमारे पास से जो चरस बरामद हुई है इस चरस को हमने मुनाफा कमाने के लिए राह चलते एक व्यक्ति से खरीद लिया था. 13 मई को दोपहर में पीर के बाजार से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चुराई थी. इसके अलावा हमने अपने साथी खान मंजुला क्षेत्र के निकट दुर्गा मंदिर पुतलीघर चौराहा निवासी राहुल पुत्र दुलीचंद के साथ मिलकर बीती 27 मार्च को बुद्धि विहार स्थित गोदाम से स्कूटी चुराई थी. चोरी की गई मोटरसाइकिल, स्कूटी और चरस उसको बेचकर हम मुनाफा कमाना चाहते हैं.
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना मझोला के प्रभारी निरीक्षक राम प्रसाद शर्मा, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, सब इंस्पेक्टर शिवम पंवार, हेड कांस्टेबल नीरज कुमार, कांस्टेबल अखिलेश बेसोया, शिवम बरगोती और रविंद्र कुमार शामिल रहे.
/ निमित कुमार जायसवाल