New Delhi, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Indian जनता पार्टी के नेता और वरिष्ठ वकील गौरव भाटिया ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर करके एक न्यूज चैनल के शो के दौरान कथित रुप से बिना पैंट के उपस्थित होने को लेकर सोशल मीडिया पर चलाये जा रहे अपमानजनक सामग्री हटाने की मांग की है. जस्टिस अमित बंसल ने आज इस मामले की सुनवाई की. कोर्ट ने कहा कि पूरे तथ्यों की पड़ताल कर 25 सितंबर को अंतरिम आदेश पारित करेगा.सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने साफ किया कि अगर गौरव भाटिया के प्राइवेट पार्ट को लेकर कोई अपमानजनक सामग्री होगी, तो वह हटाने का आदेश देगा, लेकिन अगर वो व्यंग्यात्मक सामग्री होगी, तो उस पर रोक नहीं लगा सकती. सुनवाई के दौरान गौरव भाटिया की ओर से पेश वकील राघव अवस्थी ने कहा कि याचिकाकर्ता एक न्यूज चैनल के शो के दौरान शॉर्ट पहने हुए थे और कैमरामैन ने गलती से शरीर के निचले हिस्से को भी दिखा दिया.अवस्थी ने कहा कि सोशल मीडिया पोस्ट में डाले गए कंटेंट गौरव भाटिया की निजता का हनन कर रहे हैं. अवस्थी ने कोर्ट से सोशल मीडिया पर से आपत्तिजनक कमेंट हटाने की मांग की. भाटिया की याचिका में कहा गया है कि समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल, न्यूजलाउंड्री, आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज, कांग्रेस की रागिनी नायक और पत्रकार अभिसार शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर इसका जिक्र किया है. उन्होंने इन लोगों के सोशल मीडिया पोस्ट हटाने की मांग की.दरअसल, हाल ही में गौरव भाटिया एक न्यूज चैनल के प्रोग्राम में अपने घर से ऑनलाइन शिरकत की थी. इस शो के दौरान न्यूज चैनल के पत्रकार ने जब गौरव भाटिया का परिचय कराया तो भाटिया कुर्ता में बैठे थे जिसमें वे बिना पायजामा या पैंट के दिख रहे थे. इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ा बवाल मचा था, जिसके बाद गौरव भाटिया ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.
(Udaipur Kiran) /संजय———–
(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम
You may also like
तमिलनाडु: 10 हजार की उम्मीद, 27 हजार जुटे, विजय 4 घंटे लेट, करूर में क्यों मची भगदड़?
UNGA एस जयशंकर में बोले जयशंकर, आत्मनिर्भरता और आत्मरक्षा पर भारत की नीति आधारित
फफूंद रेलवे स्टेशन को मिला अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव
बारिश या अन्य वजह से फाइनल हुआ रद्द तो किसे मिलेगी Asia Cup 2025 की चमचमाती ट्रॉफी? ACC ने बताया नियम
28 सितंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से