Prayagraj, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) .स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के जूनियर डाक्टर से हुई मारपीट मामले में पुलिस ने तीन दबंगों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि एसआरएन के डाक्टर अपने काम पर लौट आए है. यह जानकारी पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने दी.
उन्होंने बताया कि एसआरएन के जूनियर डॉ. अनुराग से मारपीट करने वाले आरोपितों में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों में Prayagraj के कसेरूआकला सहसों निवासी शान्तनू, कौशाम्बी के रहने वाले दिव्यांशु मिश्रा और शीर्ष केसरवानी को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले के अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार कार्य कर रही हैं. अतिशीघ्र चिहिन्त करके उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
नर्स बनते ही पत्नी बोली- अब` तुम पसंद नहीं… फिर पता चला ऐसा भेद पति के छूट गए पसीने
यहां पर बेटी के जवान होते` ही पिता बन जाता है पति बचपन में बेटी की तरह करता लाड़-दुलार
स्वदेशी अपनाएँ और देश को सशक्त बनाएं : सांसद कुशवाह
DSM Fresh Foods IPO का 59 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान, प्राइस बैंड 96-101 रुपये, चेक करें GMP सहित अन्य डिटेल्स
ये है 3 देसी औषधियों का` चमत्कारी मिश्रण. 18 गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश