जयपुर, 25 मई . बजट वर्ष-2025-26 की घोषणा की क्रियान्विति में सार्वजनिक निर्माण विभाग ने सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में 15 करोड़ रुपए की लागत से नॉन पेचेबल-मिसिंग लिंक सड़कों के लिए राशि मंजूर की है.
पीडब्लयूडी के संयुक्त सचिव (पथ) आरके लूथरा ने 1314 कार्यों के लिए कुल 810 करोड़ रुपए की सैद्धांतिक सहमति दे दी है. इसी के तहत सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र की 26.27 किमी लंबी 18 सड़कों के लिए 15 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है. इन कार्यों की स्वीकृति के लिए स्थानीय विधायक व केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत के अभिनव प्रयासों के लिए ग्रामीणों ने उनका आभार व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि एनएच-62 से केनपुर जंक्शन, लापोद से ढोला डामर सड़क तक सीसी सड़क मय नाला निर्माण कार्य, हेमावास से रामसीया तक सड़क निर्माण, किरवा आखरिया चौक से ग्राम पंचायत होते हुए मामाजी का थान तक सड़क मय पुल निर्माण कार्य, नोवी से महादेव तक सड़क निर्माण कार्य होगा. इसी तरह एनएच-62 से खिंदारा गांव सड़क निर्माण, बड़गांवदा से भाचुंदा तक, भाचुंदा से पैनामा, ढोला से माण्डल, सांडेराव से चंद्रेश्वर महादेव से सीनियर सैकेंडरी स्कूल तक, एनएच-62 से बड़ली सड़क तक, तख्तगढ से पावटा तक, खिदारा गांव जागरी चौराहे से पाराखिया रोड की तरफ आबादी क्षेत्र में सीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा. वहीं, गुंदोज से कानेलाव, सोनाईमाझी से आईचिका, बुसी से पादरली तुकान तक, आकदड़ा व बाला में संपर्क सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है. इस स्वीकृति पर विधायक व केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने पीडब्लयूडी मंत्री दीया कुमारी का आभार जताया है.
—————
/ रोहित
You may also like
Ayushman Card- आयुष्मान कार्ड होते हुए भी इलाज के देने पड़ते हैं पैसे, जानिए क्या कहता हैं नियम
Online Electricity Bill Fraud- क्या आप ऑनलाइन बिजली बिल भरते हैं, हो सकता हैं आपके साथ धोखा
राज्यमंत्री ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
कपास उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि मंत्रालय बनाएगा रोडमैप
नमाज के दौरान मस्जिद से उड़ाया ढाई लाख का बैग, पूर्व फाइनेंस एजेंट गिरफ्तार