Next Story
Newszop

पत्नी की हत्या कर भागा पति!

Send Push

जयपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । रामनगरिया थाना इलाके में पत्नी की हत्या कर पति के भागने का मामला सामने आया है। जानकारी में सामने आया कि कमरे में बेड पर महिला की लाश पड़ी मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के मामा की ओर से हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारे पति की तलाश शुरू कर दी है। वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मथुरा निवासी पूजा जाटव (27) की हत्या हुई है। जिसके माता-पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी है। उसके बाद वह अपने मामा लाला राम के साथ रह रही थी। साल-2017 में उसकी शादी अमित कुमार से हुई थी। पति अमित के साथ दिल्ली में रहने के दौरान झगड़े होने लगे। पति अमित के पास अपने बेटे को छोड़कर वह जयपुर आकर रहने लगी। करीब पिछले तीन साल से रामनगरिया इलाके में अलग-अलग जगह पर पूजा किराए से रह रही थी। वह मजदूरी कर अपना जीवन यापन करती थी। उसका पति अमित कभी-कभार उससे मिलने जयपुर आया करता था। तीन महीने पहले अपनी मर्जी से उत्तर प्रदेश के अमरोहा निवासी करनपाल से शादी कर ली। दूसरी शादी करने के बाद वह पति करनपाल के साथ रह रह रही थी। करनपाल व पूजा ने महज तीन दिन पहले ही रामनगरिया के अतिस्या विहार में किराए पर कमरा लिया था। 19 अगस्त से ही दंपती किराए पर लिए कमरे में आकर रहने लगे थे। 22 अगस्त को सुबह पूजा ने खाना बनाया था। पड़ोसियों ने सुबह तक दोनों को हंसी-खुशी साथ में देखा था। दोपहर बाद थैला लेकर कमरे से निकल करनपाल को भागते हुए जाते देखा गया। पड़ोसियों ने करनपाल के भागते हुए जाने के बारे में मकान मालिक को बताया। शक पर मकान मालिक के जाकर देखने पर कमरे का खुला हुआ था। चारपाई पर मृतावस्था में पूजा पड़ी हुई थी। कमरे में लाश पड़े होने का पता चलने पर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी भिजवाया। पूजा की मौत को लेकर जांच की जा रही है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। चारपाई पर पूजा को मृतावस्था में छोड़कर भागने के कारण अभी तक पति करनपाल पर हत्या का शक है। इसके चलते मृतक के मामा लालाराम ने पति करनपाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Loving Newspoint? Download the app now