दुमका, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को आहुत हुई। बैठक की अध्यक्षता डीसी अभिजित सिन्हा ने किया। बैठक में डीसी ने जिले में हो रहे अवैध खनन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से संचालित किसी भी क्रशर को तत्काल प्रभाव से सील किया जाएगा और आवश्यकता अनुसार डोजरिंग की कार्रवाई भी होगी।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्रवाई का जियो-टैग्ड फोटो प्रमाण के रूप में डीसी कार्यालय को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। बैठक में बताया गया कि जिले के 31 बालू घाटों के नीलामी की प्रक्रिया प्रगति पर है। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नीलामी की तैयारी पूरी तरह पारदर्शी तरीके से और सभी निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए करें। उन्होंने संबंधित अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक घाट का स्थल निरीक्षण स्वयं करें और आवश्यकतानुसार प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित विभिन्न संबंधित विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
एनजीटी के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे बालू माफिया
जिले के जरमुंडी में इन दिनों एनजीटी के आदेशों का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है। प्रखंड के भालकी पंचायत अंतर्गत साधुडीह के पास धोबय नदी पर बने पुल के नीचे बालू का अवैध उत्खनन और परिवहन बेरोक टोक जारी है। बालू माफिया बिना किसी डर-भय के सुबह से शाम तक अवैध बालू के व्यापार में लगे हुए हैं। बालू के अवैध धंधे के सरगना अपने रसूख के बल पर इन नदियों से दर्जनों ट्रैक्टर बालू का परिवहन करते देखे जा सकते हैं। लोगों का कहना है कि बालू माफियाओं के कोप से नदी पर बने पुल का अस्तित्व भी खतरे में पड़ गया है। हालांकि इस गैर कानूनी धंधे पर नकेल कसने के लिए समय-समय पर प्रशासनिक कार्रवाई कोरम पूरा करने के लिए की जाती है। लेकिन कार्रवाई के कुछ दिनों के बाद ही माफिया का खेल फिर से शुरू हो जाता है। बारिश के दिनों में निर्माण कार्य में किसी प्रकार की रुकावट नहीं हो इसके लिए बालू माफिया एनजीटी के रोक के बावजूद भी ग्राहकों को बालू उपलब्ध कराने का काम करते हैं। ताकि सामान्य दिनों की अपेक्षा ग्राहकों से दोगुनी रकम वसूली जा सके। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन बालू के अवैध उत्खनन और व्यापार को लेकर कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like
अलग-अलग जेल में थे बंद फिर भी प्रेग्नेंट हो गईˈ लड़की अपनाया ये अजीब तरीका की हिल जायेगा आपका भी दिमाग
ये है दुनिया का एकमात्र मुस्लिम बहुल देश जहां हरˈ घर में पढ़ी जाती है रामायण! नाम सुनकर चौंक जाओगे
दो बीवियों ने अपनी मर्जी से कर लिया पति काˈ बंटवारा जानें किस पत्नी के हिस्से में क्या आया
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 19 अगस्त 2025 : आज अजा एकादशी व्रत कथा, जानें शुभ मुहूर्त का समय
एक सप्ताह में कितनी शराब पीनी चाहिए एक्सपर्ट ने बताईˈ लिमिट