शिवपुरी, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिवपुरी- शिवपुरी जिले में स्थित माधव टाइगर रिजर्व शिवपुरी में मानसून ऋतु में 1 जुलाई 2025 से पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस दौरान पर्यटक नेशनल पार्क में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक माधव टाइगर रिजर्व शिवपुरी ने बताया कि 30 जून 2025 को पर्यटन वर्ष समाप्त हो गया है। जिसके साथ ही मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 01 जुलाई से 30 सितम्बर तक सभी राष्ट्रीय उद्यानो में पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।
मानसून के दौरान पार्क के अंदर स्थित कच्चे रास्ते कीचड़ और बारिश के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए उपयुक्त नहीं रहते। इसके साथ ही शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व में अब टाइगर और हाथी सहितअन्य वन्य प्राणियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे में किसी भी तरह का जोखिम उठाना खतरे से खाली नहीं हो सकता, इसलिए नेशनल पार्कों में पर्यटकों के प्रवेश को बाधितकिया जाता है जो वर्षाकाल के उपरांत फिर से शुरु कर दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा
You may also like
महाराष्ट्र : बीड यौन शोषण मामले की जांच करेगी एसआईटी, देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में घोषणा की
पहला टेस्ट : ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश के दम पर साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हासिल की सबसे बड़ी जीत
मध्य प्रदेश के नए भाजपा अध्यक्ष होंगे हेमंत खंडेलवाल, दाखिल किया नामांकन
(संशोधित) 'मेट्रो इन दिनों' का प्रमोशन, आदित्य रॉय कपूर संग सारा अली खान ने किया मुंबई मेट्रो में सफर
स्कूलों में खराब रिजल्ट पर प्राचार्यों को करेंगे निलंबित : कलेक्टर