मंडी, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त अपूर्व देवगन के आदेश पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने आज जिला के आपदा प्रभावित शरन, बालु, गड़ागुशैणी और निसैणी डिपुओं में राशन पहुंचा दिया। विकट परिस्थितियों के बावजूद आवश्यक खाद्यान्न की आपूर्ति होने पर स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के 850 डिपुओं में से 844 में पहले ही राशन पहुंचाया जा चुका था और आज शरन, बालु, गड़ागुशैणी तथा निसैणी डिपुओं में भी राशन पहुंचा दिया गया है। उन्होंने बताया कि जहाँ सड़क की स्थिति बेहद खराब थी, वहां जेसीबी की मदद से रास्ता दुरुस्त कर गाडी को आगे बढ़ाया गया। कई बार वाहन फंसने पर जेसीबी ने धक्का लगाकर या खींच कर उन्हें आगे निकालने में मदद की।
उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान ये क्षेत्र सड़क मार्ग से पूरी तरह कट गए थे और पैदल पहुंचना भी अत्यंत कठिन था, लेकिन विभाग के लगातार प्रयासों से आज इन डिपुओं में आवश्यक राशन पहुंचाना संभव हो पाया है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
क्या छिपा है मीन राशि के सितारों में 9 सितंबर को? जानें चौंकाने वाली भविष्यवाणियां!
पुतले से शादी` रचा कर प्रेग्नेंट हुई महिला, बच्चा भी पुतला पैदा किया, बोली- 35 मिनट लेबर पेन हुआ
पीकेएल-12 : बेंगलुरू बुल्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 40-33 से हराया, अलीरेजा बने जीत के हीरो
प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को धार जिले में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का करेंगे शिलान्यास
जिले में अवैध खनन,परिवहन और भंडारण है पैनी नजरः डीएमओ