जोधपुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की जोधपुर टीम ने सांचौर में बुधवार रात नेशनल हाईवे 68 पर एक बड़ी कार्रवाई की। टीम ने गुजरात नंबर के एक ट्रक को पकड़ा है जो अवैध डोडा पोस्त से भरा हुआ था। कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
तस्कर का नाम खेताराम चौधरी बताया जा रहा है जिसको हिरासत में लिया गया है। भारी मात्रा में नशे की यह खेप गुजरात के रास्ते से होते हुए राजस्थान लाई जा रही थी जैसे ही ट्रक गुजरात से राजस्थान में एन्ट्री हुआ एनसीबी ने सांचौर में ट्रक को पकङ लिया। जब्त किया गया डोडा पोस्त 20-25 क्विंटल बताया जा रहा है, जिसकी क़ीमत अंतरराज्यीय नशा बाजार में करीब डेढ़-दो करोड़ रुपये आंकी जा रही है। बताया जा रहा है कि यह नशा सांचौर और बाड़मेर जिले के छोटे तस्करों को सप्लाई होना था लेकिन निश्चित स्थान तक पहुंचने से पहले ही एनसीबी ने इसे पकड़ लिया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं लाश उठवा लो.ˈˈ हाथ में पिस्टल लेकर थाने पहुंची महिला पुलिस भी रह गई सन्न
Haryana Rain Alert : हरियाणा में मूसलाधार बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट
चुटकी भर नमक है चमत्कारी बना देगा आपको करोड़पति जानिए कैसे?ˈˈ
चीन : जुलाई में 10.2 खरब किलोवाट घंटे बिजली की खपत
आंध्र प्रीमियर लीग 2025 : हनुमा विहारी ने खेली कप्तानी पारी, फाइनल में अमरावती रॉयल्स