सिवनी, 21 सितंबर (Udaipur Kiran) . मप्र के सिवनी में बरघाट परियोजना मंडल के पांडिया छपारा परिक्षेत्र अंतर्गत वन विभाग की टीम ने sunday की शाम जंगली सुअर का शिकार करने वाले चार आरोपितों को दबोच लिया. आरोपितों ने जी.आई. तार से करंट लगाकर अवैध शिकार किया था. जिस पर वन विभाग की टीम ने आरोपितों को गिरफ्तार कर Monday को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपितों को जेल भेज दिया गया है.
परिक्षेत्र अधिकारी एच.एल. दाहिया ने Monday को जानकारी दी कि मुखबिर से मिली सूचना पर परिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम होलूटोला (पिपरिया बीट) में दबिश दी गई जहां मौके से जी.आई. तार, एक कुल्हाड़ी और मांस काटने के लिए उपयोग किए गए लकड़ी के तख्ते जब्त किए गए. गिरफ्तार आरोपितों में क्रमशः झाडूसिंह पुत्र संपत सिंह (ग्राम होलूटोला), जयसिंह पुत्र दयाल सिंह (ग्राम होलूटोला), रामेश्वर पुत्र वीरनलाल (ग्राम खुरसुरा) और गोविंद पुत्र केशरी चंद (ग्राम परासपानी) शामिल हैं. सभी के खिलाफ वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 एवं संशोधित अधिनियम 2022 के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें Monday को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपित को जेल भेज दिया गया है.
इस कार्यवाही में उप संभागीय प्रबंधक अनिल कुमार क्षत्रिय, परिक्षेत्र अधिकारी एच.एल. दाहिया सहित वनपाल, वनरक्षक और उड़नदस्ता टीम के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
Political Controversy Over Manish Tewari's Nepo Kid Post : वंशवादी राजनीति के खिलाफ बढ़ते विरोध और नेपो किड को लेकर किए पोस्ट पर घिरे मनीष तिवारी, बीजेपी ने राहुल गांधी से जोड़ा तो देनी पड़ी सफाई
फैटी लिवर अलर्ट: किन संकेतों से समझें खतरा और कैसे करें लिवर की देखभाल
डेनमार्क के आसमान में दिखे ड्रोन, पीएम ने लिया रूस का नाम, मास्को बोला- आरोप निराधार
लव कुश रामलीला समिति का बड़ा फैसला, पूनम पांडे अब नहीं निभाएंगी मंदोदरी की भूमिका
किशमिश का हमशक्ल, लेकिन हेल्थ में असली हीरो है ये ड्राई फ्रूट