कोलकाता, 04 जून (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से पांव पसारता दिख रहा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों के भीतर कोविड-19 के 60 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 432 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 28 मरीजों ने बीमारी से पूरी तरह से उबरने की भी पुष्टि की है। हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान मृतकों की संख्या में कोई इजाफा नहीं हुआ और कुल मृतकों की संख्या अब भी एक पर स्थिर बनी हुई है।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले कोलकाता निवासी एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। ये बंगाल में कोरोना से होने वाली इस साल की पहली मौत है। इस तेजी से बढ़ते संक्रमण और मौत के मामलों की वजह से एक बार फिर इस महामारी को लेकर डर पसरने लगा है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
भगवद गीता के श्लोक: असफलता से उबरने का मार्गदर्शन
SL vs BAN: बांग्लादेश ने किया जबरदस्त पलटवार, तनवीर इस्लाम के पंजे में फंसी श्रीलंका, 16 रन से जीता मैच
लड़कीबाजी और दारू के चक्कर में इस खिलाड़ी ने अपना करियर किया खत्म, नहीं तो आज होता विराट कोहली से भी बड़ा नाम
UP के किसानों को बड़ी राहत, मंडी के बाहर फूल बेचने पर नहीं देना होगा कोई शुल्क
MMRDA के सस्ते घर देने के नाम पर करोड़ों की ठगी, भांडुप में FIR, दो महिलाओं की करतूत पर मुंबई पुलिस भी हैरान