—दूसरे sunday को प्रत्येक महीने में ब्लाक कांग्रेस की बैठक होगी
वाराणसी,04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh में वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दलों ने तैयारियों के साथ पार्टी संगठन की मजबूती और बूथ स्तर पर संगठन को खड़ा करने पर जोर दिया है. कांग्रेस की महानगर इकाई ने भी आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी संगठन की मजबूती के लिए सृजन समीक्षा व मासिक बैठक शुरू कर दी है.
Saturday को महानगर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक मैदागिन स्थित महानगर कार्यालय राजीव भवन में हुई. बैठक में महानगर कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि पार्टी के निर्देश पर महानगर के 13 ब्लॉक 50 मंडल एवं 100 वार्डों में कमेटी बना दी गई है. अब बूथ स्तर पर कमेटी गठित करने के लिए तैयारी है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक महीने के पहले sunday को महानगर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक होगी. दूसरे sunday को प्रत्येक महीने में ब्लाक कांग्रेस की बैठक होगी . जिसमें मंडल कमेटी के साथ ही वार्ड कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे . बैठक में आसमा फातिमा को महानगर अध्यक्ष ने कांग्रेस में शामिल करा सदस्यता ग्रहण कराया. बैठक में डॉ राजेश गुप्ता, सतनाम सिंह, अरुण सोनी, वकील अंसारी ,रमजान अली, मयंक चौबे,वसीम अंसारी,शशि सोनकर, मुहम्मद यासीन राइन आदि की उपस्थिति रही.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी एक बार फिर लड़खड़ाई, बांग्लादेश की घातक गेंदबाजी के सामने रख पाई 144 रन का लक्ष्य
महिला वर्ल्ड कप: पाकिस्तान पांच विकेट के नुकसान पर 100 रन पार, मजबूत स्थिति में भारत
स्ट्रीट डॉग पर लाठियों से हमला कर ली जान, एफआईआर दर्ज
बचत उत्सव' के नाम पर जनता को किया जा रहा है गुमराह:संजय सिंह*
पहले दो बच्चों को फेंका…फिर खुद दो को गोद में लेकर यमुना में कूदा, चश्मदीदों ने बताई कहानी